छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव के बाद परासिया ब्लॉक में भी लम्पी वायरस के संध्दिग पशु मिलने के बाद पशुपालकों की चिंता निरंतर बढ़ती जा रही है। पशु चिकित्सा विभाग ने बीमार पशुओं के उपचार शुरू कर दिया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिले में लम्पी वायरस को लेकर हालात कंट्रोल में है, वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है।