मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइलवाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिला मुख्यालय के ग्रामीण अंचल बिछुआ और मोहखेड में लम्पी वायरस के चार संदिग्ध पशुओं के मिलने के बाद आसपास के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। बीमार पशुओं के परिवहन पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी गई है ।चारागाह और जलाशयों में निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं पशु चिकित्सा विभाग ने छिंदवाड़ा, मोहखेड और बिछुआ के चार बीमार पशुओं के लम्पी वायरस के लक्षण देखे हैं। इस बीमार पशुओं को लंबी वायरस से संदिक माना जा रहा है। सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस की पुष्टि होगी। गाइडलाइन के अनुसार जिले में लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए बीमार पशुओं के परिवहन पर रोक लगा दी गई है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।