मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, कोरोना काल के बाद जैसे- तैसे परीक्षाएं और स्कूल लगना शुरू हो गया है। लेकिन जिले में कुछ बहुत से निजी स्कूलों के द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर से हटकर स्कूलों का नया सत्र शुरू कर दिया गया है ।इसका सीधा असर अभिभावकों पर पड़ने लगा है। इसकी शिकायत लेकर अभिभावक कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़ से मुलाकात की, और समस्या रखी ।यहां संघ के सदस्यों ने कहा कि मार्च माह में लोकल परीक्षाएं कराने के बाद कुछ ही दिनों में रिजल्ट देने के साथ ही अगले नए सत्र शुरू कर दिया गया है। क्लिक ऑडियो सुन सकते हैं।