मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला के अमरवाड़ा तहसील से राजेश तिवारी मोबाइल वाणी की खबर का असर बता रहे है। विगत दिनों 4 जुलाई 2021 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसका शीर्षक था 'अमरवाड़ा सिंगोड़ी की पेंच नदी पर मात्र बांस की रेलिंग से दुर्घटनाओं को आमंत्रण "।जिसमे बताया गया था,कि छिंदवाड़ा जिले और अमरवाड़ा तहसील के मध्य स्थित सिंगोड़ी में पेंच नदी के पुल विगत दिनों दुर्घटनाओं के कारण रेलिंग लगभग टूट चुकी थी।विगत दिनों अमरवाड़ा के पत्रकारों संघ ने एक मुहीम छेड़ी जिस में शासन प्रशासन से इस बात के लिए आहवाहन किया गया कि इस पुलिया की मरम्मत शीघ्र ही करायी जाये और साथ ही रेलिंग का भी कार्य कराया जाये। इस खबर को प्रसारित करने के बाद निष्कर्ष यह निकला कि अतिशीघ्र इस पर सम्बंधित विभाग द्वारा कार्रवाही की गयी और रेलिंग का कार्य आरम्भ किया गया,इस प्रकार से मोबाइल वाणी पर चलायी गयी खबर का असर हुआ है।