छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड अमरवाड़ा से राजेश तिवारी मोबाइल वाली के माध्यम से बता रहे हैं कि विगत कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर पेंच नदी की टूटी रैलिंग की खबर प्रकाशित करने के बाद भी एनएच विभाग के आला अधिकारी और जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।और स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।जी हां हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा जिले के नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग एनएच 547 सिंगोडी पेंच नदी की। जहां पेंच नदी के दोनों और लोहे की रैलिंग टूटी हुई है। जो विभाग की उदासीनता और लापरवाही को सीधे सीधे दर्शाता है जिससे इस पुल मार्ग पर किसी दिन कोई बहुत बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।यह बात हम इसलिए कह रहे हैं कि सिंगोड़ी पेच नदी के दोनों तरफ की रैलिंग टूटी हुई है।इसे क्या समझा जाए विभाग की लापरवाही या फिर किसी दिन बड़े हादसे का इंतजार यह तो समझ से परे है।दरअसल आपको बता दें कि छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर नेशनल हाईवे मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं।और छोटे वाहन या बड़े वाहनों को हादसे का डर बना होता है।जिला कांग्रेस के प्रवक्ता विक्रम अहके ने बताया कि पिछले 1 सालों से पेच नदी की रैलिंग टूटी हुई है लेकिन न तो जिला प्रशासन का इस भीषण समस्या को लेकर कोई ध्यान है और न हीं एनएच विभाग के अधिकारियों का अगर अधिकारियों ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया तो क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा जनहित के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जाएगा।फिलहाल पेंच नदी में विगत कुछ महीनो से लोहे की रैलिंग की जगह लकड़ी के बांस लगा दिए थे जिससे आने जाने वाले लोगो ने विभागो की लापरवाही की कई पोल खोल दी थीं और आज भी कही बांस और कही कुछ भी नही लगा है अब देखना होगा कि कितने दिनों में समस्या का समाधान होगा।क्लिक कर आडियो सुन सकते हैं।