" मैं भी कोरोना वायलेंटियर्स " अभियान में सम्पूर्ण जिले के साथ अमरवाड़ा के वायलेंटियर्स भी जूटे है समाजसेवा कार्य मे अमरवाड़ा: जन अभियान परिषद अमरवाड़ा के तत्वाधान में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री पवन सहगल और विकासखण्ड समन्वयक सुश्री वंदना राकेशिया के कुशल मार्गदर्शन में अमरवाड़ा विकासखण्ड के लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर उन्हें ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करने एवं स्लॉट्स बुक कराकर टीकाकरण करवाया गया। लोगो को जागरूक कर साथ ले जाकर टीकाकरण कराया गया। साथ ही विकासखण्ड के ग्रामो में वायलेंटियर्स पहुंचकर लोगो को टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों के भ्रम को दूर कर उन्हें टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है । साथ ही लोगो को मास्क लगाने सम्बन्धी तथा सामाजिक दूरी के पालन के साथ कार्य करने, और सुरक्षित रहने हेतु लोगो के बीच पहुंचकर इन वायलेंटियर्स के द्वारा पूर्ण निष्ठा के साथ सामाजिक कार्य किये जा रहे है । इस हेतु जहाँ दीवार लेखन कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है वहीं सड़को में बिना मास्क के घूम रहे लोगो को सममझाइस भी दी जा रही है । अमरवाड़ा के विविध ग्रामो जिनमें सारसडोल, राफा, महेन्द्रवाड़ा, गुरैया, उमरिया, पिपरिया, हिर्री , छुई, चन्दनगाव, धसनवाड़ा, लखनवाड़ा, बाराहीरा इत्यादि ग्रामो के वायलेंटियर्स और अन्य वायलेंटियर्स कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य मे कोरोना वायलेंटियर्स: राजेश तिवारी, प्रवीण सक्सेना,बसन्त चौबे, विजय नामदेव, संदीप सोनी, भुवनेश्वर सूर्यवंशी,मनोज सिंगारे, मस्तराम चन्द्रवंशी, विनेश चन्द्रवंशी, जयकुमार साइलवार, दिलीप सिंगारे सहित सभी वायलेंटियर्स का विशेष सहयोग है।