*➡️..मैं हूं असली हीरो ""सम्मान"" जागरूकता अभियान का बटकाखापा थाना में हुआ आयोजन* *➡️आसपास महिलाओं व बच्चों पर हो रहे अपराध को लेकर ,,,चुप ना रहे तत्काल हंड्रेड डायल को सूचित करें--- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान* *➡️बटकाखापा हर्रई --- छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक अग्रवाल व अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन में महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 11-01-2021 थाना बटकाखापा ने छात्रों को मनी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज से प्रारंभ होने वाले जागरूकता अभियान असली हीरो के संबंध में जानकारी दी गई सभी बच्चियों व शिक्षकों और बटकाखापा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों को किसी भी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरोध करने व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई तथा आपके आसपास की यदि महिलाओं व बच्चों पर अपराध हो रहे हो तो देख कर चुप ना रहने वह तत्काल 100 डायल की माध्यम से पुलिस को सूचित करने कहा गया इस जागरूकता कार्यक्रम में थाना बटकाखापा थाना प्रभारी आर .के.नर्रे एसआई नेतराम ठाकुर प्रधान आरक्षक लेख राम भीम बॉक्सर महिला आरक्षक सोनू सनोडिया आरक्षक संजय सलाम अमित ऊईके अमित दहायत मंगलेश्वर मिश्रा धनौरा चौकी प्रभारी द्वारकापाल आरक्षक सुनील करौली अनिल बडोले सैनिक अशोक सूर्यवंशी,और बटकाखापा हाईस्कूल टीचर स्टाफ, और बटकाखापा सरपंच प्रकाश सरेआम भाजपा बटकाखापा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव हरीश साहू बिट्टू महाराज डॉक्टर बेलवंशी अनील जयसवाल दिनेश नामदेव और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और बटकाखापा क्षेत्र के मीडिया साथी उपस्थित रहे।
