*विश्व विकलांग दिवस पर स्वावलंबन केंद्र में वृक्षारोपण* विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष में अमरवाड़ा नगर में संचालित मध्य प्रदेश के प्रथम स्वावलंबन केंद्र में दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा कोविड-19 से सुरक्षित रहने के नियमों का पालन करते हुए मुख्य अतिथि एवं नगर के समस्त सम्माननीय विशेष अतिथि के रुप में पत्रकार गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम में मां सरस्वती जी का पूजन कर अतिथियों का स्वागत सत्कार कर केंद्र के संचालक मुकेश कुमार मालवीय द्वारा बताया गया कि स्वावलंबन केंद्र दिव्यांग छात्र छात्राओं के विभिन्न क्षेत्र में रोजगार स्थापित कराने हेतु निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें दिव्यांगों को स्कॉलरशिप प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निजी क्षेत्र में रोजगार अथवा स्वयं का व्यापार प्रारंभ करने हेतु एनएचएफडीसी द्वारा लोन सुविधा प्रदान की जा रही है कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र सुनील एवं अखिलेश द्वारा अपने विचारों में बताया कि विकलांगता हमारे लिए अभिशाप नहीं वरदान है के पश्चात विशेष अतिथि के रुप मे सूरज ठाकुर , मुकेश सूर्यवंशी एवं मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय गुरुओं के गुरु श्री एस के शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में सकारात्मक दिशा प्रदान की दिव्यांगों को निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहने को कहा, समस्त अतिथि एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वावलंबन केंद्र के कैंपस में विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण कर संकल्प लिया गया कि प्रतिदिन इन पौधों पर जल सिंचित करेंगे के पश्चात संचालक द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री एस के शर्मा रिटायर्ड प्राचार्य शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा स्वाबलंबन केंद्र के संचालक मुकेश कुमार मालवीय, ड्रीम्स अकैडमी के संचालक रोहित कुमार मालवीय विशेष अतिथि के रुप में सुदेश नागवंशी , सूरज ठाकुर, राजेश तिवारी, तरुण शुक्ला ,सुजान सिंह ,ओम प्रकाश मिश्रा , मुकेश सूर्यवंशी, अमर गिर, सागर श्रीवास्तव मोहित साहू , संस्था के ट्रेनर अंकुर दुबे, सद्दाम अंसारी ,अखिलेश दुबे एवं समस्त दिव्यांग छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।