छिंदवाड़ा , अमरवाड़ा *बीरबल की खिचड़ी हो गया... अमरवाड़ा - रामगढ़ का निर्माणाधीन सड़क और पुल* *26 करोड़ की लागत वाली सड़क को ठेकेदार बना रहा भ्रष्टाचार की सड़क* *सड़क निर्माण कार्य मे कहीं मिट्टी का ढेर तो , कही गिट्टी खेल रही कबडडी कबडडी* *ठेकेदार कर रहा पीडब्ल्यूडी सेंट्रल रोड फंड से सड़क निर्माण में लापरवाही , घटिया बन रही पुल पुलिया , बाउंड्रीवॉल में भी दरारें* *लोक निर्माण विभाग अमरवाड़ा भगवान भरोसे , SDO और इंजीनियर छिंदवाड़ा से कभी कभी आते है निर्माणाधीन सड़क निरीक्षण में* *घटिया सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार , लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दिखा रहे लाचारी* *सीसी रोड एवं डामरीकरण सड़क में हो घटिया निर्माण , ठेकेदार के बल्ले बल्ले अधिकारी मोन्न* *20 छोटी पुलिया में निर्माण चालू जो कम MM के लोहा की छड़ लगाकर हो रहा घटिया निर्माण , डाउंड्री भी जर्जर कही दरार तो चुना से पेंटिंग* *निर्माणाधीन रोड़ पर नही है लगे डायवर्सन बोर्ड , दिन भर रहता है ट्रैफिक , कुछ दिन पहले निर्माणाधीन पुलिया में हो चुकी है दुर्घटना से एक मौत* *सड़क बनाने में हो रहा है घटिया सामग्री का उपयोग, जिम्मेदार मौन ? ठेका राजाराम कंट्रक्शन कम्पनी राजस्थान ने पेटी कांट्रेक्टर एनके पटेल के द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य*