प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ - 2014 में प्रारंभ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी कड़ी में हर्रई विकास खंड के ग्राम अतरिया (भरदीकोल ) की सविता ठकरिया को पति स्व. बट्टूलाल ठकरिया की मृत्यु पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इस बी आई लाइफ बीमा कंपनी द्वारा 200000/- रुपए की राशि खाता में ट्रांसफर की गई। इसमें FIC इंचार्ज श्री देवेन्द्र बागडे जी शाखा प्रबंधक श्री नरेन्द्र बागडे एवं ग्राहक सेवा केन्द्र कामठी के संचालक श्री शिवकुमार कहार का विशेष सहयोग रहा। शाखा प्रबंधक श्री बागडे जी द्वारा खाता में राशि चैक कर प्रिंट कराकर दी गई इस उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत अतरिया के पूर्व उपसरपंच श्री हल्को भारती उपस्थित रहे। ज्ञात है कि एस बी आई - आर बी ओ बैतूल से कियोस्क के चीफ मैनेजर श्री देवेंद्र बागड़े जी अपने अधीनस्थ सभी कियोस्क साथियो का कुशल मार्गदर्शन करते है । इस प्रकरण में भी खाताधारी के नॉमिती को बीमा की उक्त राशि दिलाने में आपका विशेष योगदान रहा है। बीमा की धनराशि प्राप्त कर खाताधारक के परिवार को बैंक द्वारा मिले सहयोग हेतु इस विषम परिस्थितयो में नम आंखों से परिवार ने धन्यवाद प्रेषित किया है।