जिला झारखण्ड के छिंदवाड़ा से संदीप पवार मोबाइल वाणी के माधयम से कहते हैं की गौसेवक करेंगे मुख्य मंत्री का घेराव मध्य प्रदेश गौसेवक संग के पधाधिकारी और कार्य करता अपने संग के सदस्य 26 फरवरी को अपने दो सूत्री मानगो को ले कर मुख्य मंत्री का घेराव करेगे। इस संबंध में सोमवार को पशु चिकित्सक विभाग ने संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया संगठन की इस बैठक में जिला अध्यक्छ संजय सूर्यवंशी ने बताया कि गोसेवक की पंचयत पर न्युक्ति करने तथा सम्मानजनक वेतन एवं पशु उपचर किट प्रदान करने की लंबित मांग को पूरा करने के लिए आंदोलन किया जा रहा हैं। मांग पूरा नही होने पर गोसेवक और उनके परिवार वाले सभी सदस्य चुनाव का बहिस्कार करेंगे
