mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.

mai sita ram ram mobile vani news acspres kaimur.

साथियों, आये दिन हमें ऐसे खबरे सुनने को और देखने को मिलती कि फंलाने जगह सरकारी स्कुल की छत गिर गई या स्कुल की दिवार ढह गई। यहाँ तक कि आजकल स्कुल के क्षेत्र में लोग पशु भी बाँधने लगते है, अभी ऐसी ही खबर दैनिक भास्कर के रांची सस्करण में छपी। रांची के हरमू इलाके में जहाँ कुछ लोग वर्षो सेअपने दुधारू पशु को स्कुल से सटे दीवाल में बाँध रहे है और प्रशासन इस पर मौन है। ये हाल झारखण्ड की राजधानी रांची के एक सरकारी स्कुल का है , बाकि गाँव का हाल तो छोड़ ही दीजिये। क्या आपको पता है कि शिक्षा के अधिकार के नियम के तहत स्कुल में पीने का साफ़ पानी और शौचालय की बुनियादी सुविधा के अनिवार्य रूप से मुहैया करवाने की बात कही गयी है। और ये बेसिक सी चीज़े उपलब्ध करवाना सभी सरकारों का काम है। लेकिन जब 25 से 35 % स्कूलों का हाल ये हो तब किसे दोषी माना जाए ? सरकार को नेताओ को या खुद को कि हम नहीं पूछते??? बाक़ि हाल आप जान ही रहे है। तब तक, आप हमें बताइए कि ******आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में शौचालय और पानी की व्यवस्था कैसी है ? ****** वहां के स्कुल कितने शिक्षक और शिक्षिका पढ़ाने आते है ? ****** साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड के क्षेत्र में किसान सिंचाई करने के लिए पानी की समस्या से कोसों दूर कर रहे हैं जिससे किसानों की फसल का नुकसान होते जा रहा है।

बिहार राज्य के रोहतास जिला के प्रखंड चेनारी के वार्ड नंबर छह से अमरजीत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर छह में रहने वाले संदीप कुमार से बातचीत किया। उस बातचीत के दौरान संदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 10/9/2023 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमें बताया गया था कि टंकी ख़राब होने से पानी की काफी समस्या हो रही थी। इस खबर के प्रसारित होने के बाद उस खबर को स्थानीय जन प्रतिनिधियों को साझा किया गया तथा इसके साथ ही पीएचडी विभाग और टंकी मेट को भी इस समस्या को फॉरवर्ड किया गया। जिसके असर यह हुआ कि टंकी को बना दिया गया है जिससे पानी सही से मिल पा रहा है। इसके लिए वह बहुत खुश है तथा समस्या का समाधान करने के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के रोहतास जिला से संवाददाता आशीष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इन्होने दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि चेनारी प्रखंड के अंतर्गत मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गाँव में स्थित वार्ड संख्या-12 में नल जल योजना के तहत 15 दिनों से नल खराब होने के कारन लोगों के घरों में पानी समय से नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या को लेकर कई बार जल विभाग में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। इस समस्या को देखते हुए संवाददाता आशीष कुमार ने न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा भी किया। जिसका यह असर हुआ कि नल की मरम्मत कराई गई और अब समय से पानी आने लगे है।

बिहार राज्य के रोहतास जिला से संवाददाता प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इन्होने दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंहपुर वार्ड नंबर 10 में चापाकल बिगड़ जाने से गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। इससे वहाँ के निवासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और लोगों को गाँव से 1 किलोमीटर जाकर पानी लाते थे। समस्या को देखते हुए संवाददाता प्रिंस कुमार ने मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित किया और इसे लोकल व्हाट्सअप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से सरकारी अधिकारी पीएचईडी विभाग के जेई के साथ ख़बर साझा किया गया । जिसका यह असर हुआ कि अब नल को ठीक किया गया। जिससे ग्रामवासियों को पानी मिलने लगा।

बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता आशीष कुमार जानकारी दे रहे हैं कि लगातार बारिश होने से किसान द्वारा रूपा हुआ टमाटर बारिश की लगातार पानी से गल गया और पानी में बहकर चला गया lज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता आशीष कुमार जानकारी दे रहे हैं की चेनारी प्रखंड के अंतर्गत मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गांव में वार्ड संख्या-12 में आज कई दिनों से मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत जिसके घरों में नल लगाया गया है उन सभी को पानी दिया जाता था लेकिन आज 15 दिन से खराब होने से किसी भी घर को पानी नहीं मिल रहा है इसको लेकर ग्रामीण लोगों में खलबली मचा हुआ है lइस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।