चेनारी प्रखंड पंचायत मल्हीपुर ममरेजपुर वार्ड नंबर 2 में पक्की गली नली नहीं बना है बिहार सरकार ने दावा किया है कि सात निश्चय योजना के तहत पक्की गली नाली बनाने का प्रावधान किया गया है लेकिन ममरेजपुर के निवासियों ने कई बार ग्राम सभा में आवेदन दिए लेकिन एक भी बार योजना में नाम नहीं डाला गया बहुत सारे कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं इस समस्या को लेकर मैंने मीटिंग कराएं मीटिंग कराने के बाद आवेदन लिखे जी के नाम से और इसको प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास गए उन्होंने पंचायत सचिव राजु कुमार जी को बुलाया इसके बाद बीपीआरओ जी के पास गए उन्होंने पंचायत सचिव को है कि गांव वार्ड नंबर 2 में जाकर देखेंगे क्या समस्या है इसके बाद योजना में नाम डाला जाएगा

बिहार राज्य के रोहतास जिला से संवाददाता प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इन्होने दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंहपुर वार्ड नंबर 10 में चापाकल बिगड़ जाने से गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। इससे वहाँ के निवासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और लोगों को गाँव से 1 किलोमीटर जाकर पानी लाते थे। समस्या को देखते हुए संवाददाता प्रिंस कुमार ने मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित किया और इसे लोकल व्हाट्सअप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से सरकारी अधिकारी पीएचईडी विभाग के जेई के साथ ख़बर साझा किया गया । जिसका यह असर हुआ कि अब नल को ठीक किया गया। जिससे ग्रामवासियों को पानी मिलने लगा।

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल के सभी श्रोताओ को नमस्कार बिसोडेहरी मेंन रोड पर रोड के किनारे गांव का पानी निकास के लिए मुखिया के द्वारा नली का निर्माण किया जा रहा है

दोस्तों, सरकारी स्कूलों की बदहाली किससे छुपी है? इसी कारण देश की पूरी शिक्षा व्यवस्था, प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक, पूरी तरह से बाजारवाद में जकड़ गई है। उच्च व मध्यम वर्ग के बच्चे तो प्राइवेट स्कूलों में अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। नेताओं और नौकरशाह की बात तो दूर अधिकांश विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के बच्चे भी सुविधा संपन्न प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करते हैं भला ऐसे में सरकारी विद्यालयों की दुर्दशा की चिंता किसे होगी? देश के छोटे से छोटे विकास खंड में सरकारी स्कूलों में करोड़ों खर्चे जाते हैं फिर भी उनका स्तर नहीं सुधरता। -------------तो दोस्तों, आप हमें बताइए कि आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? -------------वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? -------------और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ? दोस्तों इस मुद्दे पर अपनी बात को जरूर रिकॉर्ड करें अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर या मोबाइल वाणी एप्प में ऐड का बटन दबाकर।

बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता आशीष कुमार जानकारी दे रहे हैं की चेनारी प्रखंड के अंतर्गत मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गांव में वार्ड संख्या-12 में आज कई दिनों से मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत जिसके घरों में नल लगाया गया है उन सभी को पानी दिया जाता था लेकिन आज 15 दिन से खराब होने से किसी भी घर को पानी नहीं मिल रहा है इसको लेकर ग्रामीण लोगों में खलबली मचा हुआ है lइस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता आशीष कुमार जानकारी दे रहे हैं की मल्हीपुर पंचायत में जो नहर है वो भारी वर्षा के कारण टूट गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन इस समस्या पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है

मैं सामुदायिक संवाददाता-आशीष कुमार मैं आप सभी लोगों को बता देना चाहता हूं कि चेनारी प्रखंड के मल्हिपुर पंचायत के रामगढ़ गांव मे लगातार बारिश होने से बहुत सारे घरों में पानी भर गया है, और कितना घर गिर गया हैं l

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम मालीपुर में पहुंचे हुए हैं और यहां पर बरसात लगातार होने से मिट्टी का घर गिर गया है रहने के लिए कोई घर नहीं है जिसके कारण ससुराल जाने को मजबूर हो गए हैं इन लोगों का सरकार से यही मांग है जो सरकार द्वारा मुआवजा दी जाती है घर गिरने के कारण मुआवजा मिल जाए जिससे जीवन मापन अच्छी से बीत सके।

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम मल्हीपुर में गौरी शंकर शर्मा के जो मिट्टी का मकान था उसको गिर जाने से इनका जो खाद्य पदार्थ सामग्री था रहने के लिए पलंग और खाना बनाने के लिए पूरा जो व्यवस्था होता है सर इस मिट्टी के घर में अंदर ही है जान को कोई रास्ता नहीं है क्योंकि कब घर गिर जाएगा कोई निमित्त नहीं है उसमें कोई नहीं जा रहा है और पानी भी लगातार हो रही है पानी भी घर के अंदर पहुंचा हुआ है इनका यही मांग है प्रखंड विकास पदाधिकारी जी से कि इनका कुछ मौज मिल जाए ताकि इनका जीवन यापन अच्छे से बीत सके।

बिहार राज्य के कैमूर जिला के भभनगावां प्रखंड से कन्हैया राम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सकरौली से स्माइलपुर जाने वाले रोड से बघीनी मोड़ पर नाला पूरी तरह से टुट गया। जिसके चलते सभी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है