जिला जमुई के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि एक तरफ भारत सरकार घर घर शौचालय बनवाने के अभियान में जुटी है तो दूसरी ओर ट्रेनों में शौचालय के लिए लोगो को लाइन लगाना पड़ता है।साथ ही ट्रेनों में शौचालय की संख्या सबसे काम होती है।सामान्यतः एसी और स्लीपर क्लास बोगियों में 72 यात्रियों की सीटें होती है,पर सामान्य बोगियों का हाल इससे भी बुरा है,सामान्य रूप से 18 लोगों पर एक शौचालय आता है जो घर या परिवार के लिहाज़ से भी कम है। सामान्य बोगी में सीटों के अनुरूप ज्यादा यात्री होते हैं ऐसे में लोगो को शौचालय जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है,ट्रेनों का शौचालय का गन्दा होना या इसमें पानी ख़त्म होना आम बात है। ट्रेनों में शौचालय की व्यवस्था को ठीक करने के लिए सरकार को विचार करने की आवश्यकता है।
जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की अक्सर बड़े बड़े भोज ,होटल,रेटोरेन्ट व स्कूलों के मध्यान भोजन में अनाज की बर्बादी देखी जाती है।क्या कभी हम यह सोचते है की एक दाना गेहूं का तैयार करने में हमारे किसान भाइयों को कितनी मेहनत करनी पड़ती है।खेतो की तैयारी से लेकर थाली में रोटी आने तक न जाने अन्नदाता से लेकर गृहणियों तक कितनी मेहनत करती होगी।गीता में भगवन श्री कृष्ण ने मनुष्य की उत्पति अन्न से ही बताया है।कई ऐसे देश जंहा 30 प्रतिशत आबादी को भरपेट भोजन नसीब नहीं होता,और न जाने कितने लोगो को भूखे पेट ही सोना पड़ता है।कुपोषण जहां राष्ट्रीय समस्या है उस देश में अन्न की बर्बादी को लेकर नागरिको को जागरूक रहने की जरुरत है।
जिला जमुई,प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जिस तरह से दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है उससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में इससे बचाव बहुत जरुरी है।इस मौसम में खाली पेट कभी नहीं रहना चाहिए जब भी घर से बाहर निकले कुछ खा-पीकर ही निकले।इससे लू लगने की आशंका कम हो जाती है।शरीर को भी ढँक कर रखना बहुत आवश्यक है। इस मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए क्यूंकि यह गर्मी के असर को थोड़ा कम करता है।सिर को ढँक बाहर निकलना चाहिए।छाँव वाले जगह पर रुकना चाहिए।बच्चों को धुप में खेलने से रोकना चाहिए। साथ ही खीरा,ककड़ी,तरबूज और खरबूज का सेवन करना चाहिए।
जिला जमुई,प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अक्सर ये कहा जाता है की अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा जिस तरह दुनिया में पानी की कमी को लेकर पैदा होने वाले संकटो की रिपोर्टे आ रही है उससे तो लगता है की यह कहावत एक दिन सच हो जाएगी।वर्तमान में दुनिया की आधी से भी ज्यादा आबादी सिर्फ पानी की कमी से सालों-साल जूझती रहती है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फॉर्म का मानना है की आगामी 10 वर्षो में पानी की कमी का संकट और भी बढ़ने वाला है।भारत और चीन ऐसे देश है जहाँ हर साल पानी का संकट बना रहता है।पचास करोड़ से ज्यादा लोग सालो-साल पानी की किल्लत से जूझते रहते है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे है जिसका शीर्षक है "मत लो पेड़ो की जान" ।
जिला जमुई,प्रखण्ड सिकंदरा से विजय कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे कि आज मजदुर दिवस है लेकिन बिहार में आज भी बच्चों को कूड़ा बीनने के साथ-साथ भीख मांगते और अनेक जगहों पर काम करते देखा जा सकता है।आजादी के बाद से ही यह एक प्रमुख समस्या बन गयी है।बच्चों के लिए विभिन्न योजनाए संचालित की गयी है लेकिन इसका लाभ बच्चों को नहीं मिल सका है।पढ़ने-लिखने,खेलने-कूदने के उम्र में बच्चे मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजबूर रहते है।आज इन स्थितियों पर पुनः गंभीरता से विचार किये जाने की जरुरत है।क्यूंकि दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और पुरष्कार, सम्मान नोबेल भारतीय समाजसेवी को साझा के रूप मिला था। यह साझेदारी का बटवारा बच्चों के प्रति जिम्मेवारी को और भी बढ़ा देता है। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले भारतीय समाजसेवी के पास 80 हजार बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त करने का आँकड़ा मिला है। इसके बाद भी बिहार में ऐसे हालात है और जिससे ये पता चलता है कि अभी भी बच्चों को कूड़ा-करकट से लेकर होटलों और ढाबों पर काम करते देखा जा सकता है लेकिन बिहार सरकार इन बच्चों पर कभी ध्यान नहीं देती है
जिला जमुई, सिकंदरा से ज्योति कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि नशा पर पूर्ण पाबंदी लगाया जाये। देश में आज शराब और तम्बाकू की बिक्री खुलेआम जारी है। इसकी लत बड़ी तेज़ी से युवाओ को लग रही है। स्कूल व कॉलेजो की छात्र भी खुलेआम इसका प्रयोग कर रहे है। अगर नशा पर पूर्ण पाबन्दी लगाया जाये,तो आने वाले समय में हमारे देश के युवा वर्ग संस्कारी हो जायेंगे प्रधानमंत्री जी का मन की बात कार्यक्रम में नशा पर पाबन्दी करने की बात एक अच्छी पहल है।नशा पर पूर्ण पाबन्दी लगाने की जरुरत है।
Transcript Unavailable.