शिक्षा विभाग ने शुक्रवार से विधालयो में गर्मी छुट्टी का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले के सभी प्रारम्भिक राजकीय विधालय के लिए जारी किया गया है। यह छुट्टी 04 जुलाई तक के लिए निर्धारित की गयी है।

बृहस्पतिवार को जिला भाजपा की बैठक स्टेशन रोड शेखपुरा कार्यलय में हुआ जिसमें प्रदेश द्वारा सभी निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष मंच मोर्चा पदाधिकारी ने भाग लिया।जिसमे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि ओडियो वायरल प्रकरण में जल्द अगर जिलाध्यक्ष दारो विन्द पर करवाई नही हुई तो सर्वसम्मति हुई। तो निंदा किया गया और सामूहिक इस्तीफा दिया जाएगा ।

डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में बृहस्पतिवार से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए तीन स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया ।शहर के चांदनी चौक कटरा सब्जी बाजार और गृहिंडा चौक के पास कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

जीवन ज्योति आँख अस्पताल के निर्देशक सह जदयू बरबीघा विधान सभा प्रभारी समाजसेवी डा० राकेश रंजन जी के सौजन्य से निरंतर लोगों के बीच मास्क, साबुन और सेनेटाइजर का बितरण करबाया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का 73 वां जन्म दिन शेखपुरा में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट की ओर से आयोजित इस शानदार आयोजन में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट सहित अन्य राजद नेताओ संयुक्त रूप में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर भोज का आयोजन कर लोंगो को खाना खिलाया गया। इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला प्रधान महासचिव विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, शंम्भू यादव , रामगुलाम यादव, प्रवक्ता रामसागर सहित अन्य मौजूद थे।

उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर 12 लीटर देशी शराब और 130 किलो जावा महुआ बरामद की। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि शहर के अहियापुर मुहल्ले में की गई छापामारी में 12 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। जो कि बिक्री हेतु रखा गया था। इसी तरह कोरमा थाना क्षेत्र के भदौंसी गांव के पूरब खंधा में छापामारी के क्रम में 130 किलो जावा महुआ बरामद किया गया। बरामद जावा महुआ से देशी शराब तैयार किया जाता।बरामद जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया । इन दोनों जगहों पर किसी की भी गिरफ्तारी नही हो पाई। जबकि इस सम्बंध में अज्ञात फरारियो के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार में शामिल बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

बरबीघा थाना अंतर्गत माउर गांव स्थित पीयूष कुमार के घर से कुल 35 बोतल 750 एमएल का किंग गोल्ड ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया गया है। हालांकि छापामारी के दौरान शराब कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सका है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विदेशी शराब के कारोबारी पीयूष कुमार माऊर गांव स्थित अपने घर मे विदेशी शराब की एक बड़ी खेप छुपाकर रखा है। इस तरह की सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस चिन्हित व्यक्ति के घर की नाकेबंदी कर घर के अंदर तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक बोरे में छुपाकर रखा गया विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई । जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। घटना के सम्बंध में एक प्राथमिकी फरार शराब कारोबारी के विरुद्ध दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि फरार कारोबारी के विरुद्ध पूर्व भी शराब कारोबार का कांड थाना में अंकित है। उसकी गिरफ्तारी हेतु उसके सन्दिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

अरियरी प्रखंड क्षेत्र विमान पंचायत के कमालपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पीएचईडी कार्यालय का घेराव किया। पीएचईडी कार्यालय द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी गांव में बोरिंग नहीं किए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा था। इस संबंध में ग्रामीण अरुण कुमार, बंटी कुमार, भीम महतो, रंजीत महतो, पुरुषोत्तम कुमार, महेंद्र महतो आदि ने बताया कि गर्मी के मौसम शुरू होने के पूर्व ही कई बार पीएचइडी से गांव में पेयजल आपूर्ति करने की मांग की जा रही थी। विभाग द्वारा लगातार इस संबंध में आश्वासन दिया जा रहा था। अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया है। बड़ी संख्या में लोग कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। बाद में पीएचईडी के अभियंता द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीण वापस गए। पीएचडी के अभियंताओं ने आश्वासन दिया है कि गांव में पेयजल आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी। लोगों को इसके लिए संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की।

घनश्याम कुमार ग्राम बहुआरा

दीपक कुमार ग्राम बहुआरा