अरियरी थाना अंतर्गत महसौना में वेल्डिंग कार्य कर रहे फूलचोढ निवासी सुरेश मिस्त्री की मौत सुबह लगभग 8:30 बजे हो गई इस संदर्भ में अरियरी थाना प्रभारी कामता प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि मृतक की मौत बिजली करंट से हुई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना वायरस के वैश्विक संकट से निपटने के लिए एवं इसके रोकथाम के लिए डीएम इनायत खान के निर्देशन में जन जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा नित्य नए-नए कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इससे बचने के लिए मास्क पहनाना, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन और अपने हाथों को लगातार हैंड वाश/साबुन साफ करना आवश्यक है ।।इसके तहत सभी पंचायतों के सभी वार्डों में स्थानीय मुखिया और वार्ड मेंबर के द्वारा निशुल्क 4 मास्क का और एक साबुन का वितरण किया जा रहा है।

कारोना वायरस से बचाव को लेकर कला जत्था की टीम रोजाना विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को गीत -संगीत नूूक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है।

प्रवासियों के खाते में भेजी जाएगी राशि अंचल अधिकारी अधिकारी कोरोना से उत्पन्न वैश्विक महामारी के कारण घोषित लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए वैसे प्रवासी जो चिन्हित क्वारंटाईन सेंटरों में लगभग 14 दिन पूर्ण किए हैं। साथ ही प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन हुआ हो हालांकि इस बाबत अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हो चुके प्रवासियों को आपदा विभाग द्वारा एक हजार की राशि खाते में भेजी जाएगी खाते में राशि भेजे जाने को लेकर प्रवासियों का आधार कार्ड अकाउंट डिटेल बैंक पासबुक की छायाप्रति लिया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा शेखपुरा की एक बैठक जिलाध्यक्ष सुमित कश्यप के अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिंह एवं युवा मोर्चा के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनन्द शेखर उपस्थित थे । जिसमे भाजयुमो शेखपुरा के द्वारा दो हजार मास्क एवं सेनिटाईजर वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बैठक मे भाजपा जिला महामंत्री धीरज कुमार,जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर एवं युवा मोर्चा के सभी पदाधीकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार लोजपा शेखपुरा के सभी सदस्य बहुत ही सक्रिय रूप से शेखपुरा में बूथ कमेटी तैयार करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में लोजपा शेखपुरा के नगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार के द्वारा शेखपुरा नगर के गिरीहिण्डा में बूथ कमिटी तैयार करके सभी नवनियुक्त सदस्यों के बीच मुफ्त में टी-शर्ट वितरण किया गया। इस मौके पर लोजपा जिला महासचिव सौरव कुमार ने बताया कि लोजपा शेखपुरा के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा शेखपुरा विधानसभा के सभी बूथों पर 25 जून तक बूथ कमेटी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने के पहले ही लोजपा के पार्टी कार्यकर्ता एवम नेता पूरी सक्रियता के साथ जनता के बीच जनसम्पर्क अभियान कई जगह छेड़ चुके है।

रविवार को शेखपुरा - चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर आरडी कॉलेज रेलवे गुमटी और एकसारी बीघा गांव के बीच बेकाबू लोंगो से खचाखच भरा स्कॉर्पियो वाहन सड़क किनारे खड्ड में जा पलटा। घटना में वाहन पर सवार एक ही परिवार के छोटे बड़े कुल ग्यारह लोग घटना में बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में कई बच्चे शामिल है। सभी घायलों को स्थानीय लोंगो की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। जिन्हें बाद में इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ घायलों की हालत खतरे से बाहर बताया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो पर सभी लोग सवार होकर झारखंड के धनबाद शहर से आ रहे थे। सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने निकटवर्ती नालन्दा जिला के बिंद थाना क्षेत्र जा रहे थे।

पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से आइसोलेट रह रहे 09 पोजिटिव को लेकर स्वास्थ्य विभाग में चिंता देखी जा रही है। इन 09 के सैम्पल जाँच के लिए तीन बार भेजे गये हैं। परन्तु बारबार इनके जाँच रिपोर्ट पोजिटिव आने के कारण इनके स्वास्थ्य के बारे में उपजी चिंता को दूर करने के लिए मेडिकल टीम बनायीं गयी है।

पिछले एक माह से आइसोलेशन में रहने के बाद एक और व्यक्ति के स्वस्थ् होने का सुखद समाचार मिला है। अब यह संख्या 53 पहुच गयी है। स्वस्थ्य होकर घर भेजे जाने वाले में नगर क्षेत्र गिरिहिंडा के नीतीश कुमार है। नीतीश यहाँ अपने घर गुजरात के सुरत से आये थे।