शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र - छात्राओं का सीबीएसई की दशम बोर्ड मे शानदार रिजल्ट रहा। इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक विनोद कुमार ने दी। उन्होंने सफल छात्र छात्राओं को बधाई भी दी।96% अंक के साथ ऋषिकेश साहिल स्कूल के टॉपर बना। विद्यालय के 2 बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे और बांकी सभी बच्चे पास हुए। स्कूल के 14 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 34 विद्यार्थियों ने 80% से 90% तथा 105 विद्यार्थियों ने 60% से 80% अंक प्राप्त किया।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

एसएडीएन की छात्रा अनन्या ने सीबीएसई के 12वीं में जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है। अनन्या ने विज्ञान संकाय में 95.6% अंक प्राप्त कर यह गौरव पाया है। इसी विद्यालय के ऋतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है ।उसने 95.4% अंक प्राप्त किए हैं ।जबकि तीसरे टॉपर के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के सौरभ कुमार हैं सौरभ कुमार ने 94% अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। जवाहर नवोदय विद्यालय के अभिजीत कुमार ने 90% अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में टॉपर की भूमिका निभाई है । एसएडीएन के शिवम राज ने 92% हरिश्चंद्र शिवम आयुष देव आनंद राज आदि ने भी 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर अपने परिवार अपना और जिला का नाम रोशन किया है।

सदर प्रखंड के नगर क्षेत्र से सटे ढेवसा गाव में फिर भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है। गाव के बच्चे जब तालाब से गीली मिट्टी बाल में लगाकर स्नान करने हेतु निकाल रहे थे। तब यह मूर्ति निकला। यह मूर्ति विष्णु की प्रतिमा है। मालूम हो कि दो महीने पहले भी लघु सिंचाई विभाग द्वारा इस तालाब की खुदाई के दौरान 3 फिट ऊंची विष्णु की मूर्ति निकला था। वही पिछले साल तालाब की खुदाई कर मिट्टी लेने के दौरान भी इस तालाब से 3 से 4 फिट ऊंची शिवलिंग निकला था। भाजपा नेता व ग्रामीण ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस तालाब से गत दो साल से लगातार देवी देवताओं का प्राचीन बेशकीमती मूर्तियां निकल रही है। उन्होंने पुरातत्व विभाग से तालाब की खुदाई करवाने की मांग की। मंगलवार को पुनः गाव में भगवान विष्णु की एक विखंडित मूर्ति की पूरे ग्राम में चर्चा है कि अगर इससे तलाव को अभी से भी पुरातत्व विभाग के द्वारा गहन छानबीन किया जाए तो जरूर कुछ खास में निकल सकता है। लोगो ने इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर इसकी पूजा शुरू कर दी है। प्रतिमा निकलने की बात गाव के बहार निकलते ही दूर दूर से लोग इसके दर्शन के लिए आना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन को भी पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

लक्ष्य से कम वर्षा होने के कारण इस जिले में धान की रोपनी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बाबत शेखपुरा के नये जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने बताया कि जुलाई माह में अब तक कमसे कम 165 .2 एमएम वर्षा होना चाहिए था। लेकिन मंगलवार तक इस जिला में महज 83.2 एमएम वर्षा हुई है। उन्होंने कहा कि इस जिले के अधिकांश किसान वर्षा पर आधारित खेती किया करते है। कम बारिश के चलते इस जिला में अबतक एक हजार 557 हैक्टेयर से अधिक भूमि में ही धान की रोपनी हो पाई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हथियावां में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया । इस कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम अधिकारी कौशलेंद्र कुमार और पंचायत रोजगार अर्जुन प्रसाद सेवक एवं हथियामा पंचायत के मुखिया रामरतन माझी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। मनरेगा के इस योजना के तहत ग्राम हथियामा में टाटी नदी पुल के पास से हथियामा गांव तक सड़क के दोनों किनारे वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है।प्रोग्राम अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों से वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों के संरक्षण की अपील की।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पटना( महताब):- बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. पटना उच्च न्यायालय में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है. इससे पहले पटना हाईकोर्ट के 18 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से परिसर में ही कोरोना जांच केंद्र का कैंप लगाया जा रहा है पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल एन के पांडे ने एक नोटिस जारी किया है. पटना के जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त एक मेडिकल टीम पटना हाई कोर्ट परिसर में कोविड - 19 की जांच कर रही है. आज 121 अधिकारियों और कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया. जिसमें से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जबकि 118 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. हाई कोर्ट परिसर में मेडिकल टीम 16 जुलाई तक जांच के लिए कैंप लगाएगी. वैसे ऑफिसर, स्टाफ (कोर्ट के दैनिक वेतनभोगी समेत), जिन्हें पहले ही निर्धारित समय दिया जा चुका है

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की चपेट में कई कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) भी आ गए हैं. इसी क्रम में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में फिर तीन डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.  2 नर्स के भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) होने की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही पीएमसीएच में कोविड पॉजिटिव कर्मियों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. वहीं, पटना एम्स (Patna AIIMS) में भी एक नर्स कोरोना पॉजिटिव हो गई है. 3 डॉक्टर पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. बता दें कि एम्स में अबतक 8 कर्मी पॉजिटिव घोषित किए जा चुके हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के शेखपुरा नगर इकाई की एक बैठक जूम एप के द्वारा किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजीव पटेल ने ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के सूचना तकनीकी एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता उपस्थित थे। इस बैठक में निर्णय लिया गया की नगरपरिषद के अंदर जितने भी बूथ हैं प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच युवा सदस्य कमेटी जल्द से जल्द बनाया जाए । प्रत्येक वार्ड अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई कि अपने अपने वार्ड में समस्याओं की एक सूची बनाएं ताकि आने वाले चुनाव में हम लोग एजेंडा बना सके । रालोसपा का फोकस शिक्षा ,रोजगार ,सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार, नली गली ,पानी की आपूर्ति, बिजली पर रहेगी और बहुत जल्द हम लोगों के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष( अभियान समिति) जितेंद्र नाथ हम लोगों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे । इस बैठक में विद्यासागर उर्फ विकास चंद्रवंशी ,विनय पटेल, कुणाल शर्मा ,शंकर महतो ,धीरज गुप्ता, भोलेनाथ सिंह, अरुण चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, विक्रम यादव, रिक्की पांडे, मोहम्मद दानिश ,मोहम्मद शाहबाज सहित अन्य वार्ड के अध्यक्ष मौजूद थे।

मंगलवार को शेखपुरा विधानसभा के पुराने कांग्रेसी नेता मोहम्मद मुस्ताक अहमद खान ने राष्ट्रीय जन जन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उन्होंने आरक्षण व्यवस्था के विरोध में यह निर्णय लिया है । सदस्यता ग्रहण के अवसर पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के शेखपुरा जिला संगठन प्रभारी मनोज राज सिंह जिला अध्यक्ष गोपाल जी संगठन जिला सचिव रितेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जन जन पार्टी के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर मुस्ताक अहमद खान का पार्टी में स्वागत किया गया ।उन्होंने पार्टी के सभी कार्यक्रमों और संगठन में योगदान करने की अपनी सहमति जताई।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

बरबीघा शहर मे लगातार बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए मानव धरा सेवा संस्थान ट्रस्ट एवं भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा बरबीघा के संयुक्त प्रयास से बरबीघा के हृदय स्थली झंडा चौक पर स्टॉल लगा कर हजारों की संख्या मे लोगो को आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा नि:शुल्क पिलाया गया और सभी के घरो मे भी भेजा गया। ताकि लोग कोरोना बायरस से डट कर सामना कर सके। इस कार्यकम मे स्थानीय लोगो ने ट्रस्ट की बढचकर सहायता की ।भारत बिकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी नवीन कुमार तथा मानव धरा सेवा संस्थान ट्रस्ट के सचिव सूरज कुमार का कहना है कि हम अपने संस्था के द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जब तक वैक्सीन नहीं बन जाता तब तक आयुर्वेदिक का काढ़ा का सेवन करें। खुद भी पिए और अपने आस-पड़ोस के लोंगो को भी पिलाएं। कोरोना नाम की आफत हमारे शहर एवं देश बसियो को छू भी न सके, इसलिए लोगो को काढ़ा बनाने का फार्मूला भी बताया गया ।इस कार्यक्रम मे, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, तथा सदस्य मणीष कुमार, चिंटू कुमार चंदवंशी भी शामिल हुए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।