शेखोपुरसराय में सोमवार को मध्यप्रदेश पुलिस की टीम स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से महब्बतपुर गांव में छापामारी कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह के एक बदमाश सपन कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इस बाबत थाना अध्यक्ष ऋषभ यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश महब्बतपुर गांव निवासी महेंद्र राम का पुत्र है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के शाहजाहपुर जिला अंतर्गत बरोदिया थाना में अंकित साईबर ठगी के मामले युवक की गिरफ्तारी के लिए एमपी से पुलिस टीम यहां पहुंची थी। पुलिस टीम का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक इनीम टोप्पो कर रहे थे। गांव से साईबर ठग गिरोह के बदमाश को पकड़ने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने उसे एमपी पुलिस के हवाले कर दी। मालूम हो कि शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के साथ साथ सीमावर्ती नवादा और नालन्दा जिला के कई गांव में साईबर ठग गिरोह का जाल बिछा है। बराबर इन क्षेत्रों से अन्तर्राजीय ठग गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी दूसरे राज्यो की पुलिस द्वारा आकर की जाती रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है ।जिसमें जिले वासियों का भी अपेक्षित सहयोग जरूरी है। इससे बचने के लिए सरकार के द्वारा बताए गए नियमों का अनुपालन करना जरूरी है। सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजर एवं मास्क आज के समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । कुमार ऋत्विक कार्यपालक पदाधिकारी बरबीघा ने बताया कि आज 60 से अधिक मास्क का वितरण किया गया ।मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर ₹1350 का आर्थिक दंड वसूला गया एवं सात दुकानों को सील भी किया गया। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है ।यह कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अभी लगातार चलता रहेगा ।जिलाधिकारी ने बताया कि गाड़ियों का सघन जांच किया जाए ।जिले वासियों से अपील है कि गाड़ी निकालते समय सभी कागजात ,हेलमेट आदि का चेक कर लें अन्यथा अधिकारियों और पुलिस बलों के द्वारा सघन जांच किया जाएगा। अवश्य का पेपर आदि नहीं रहने पर दंड के साथ-साथ गाड़ी को सीज भी किया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
शेखपुरा जिले में दशकों से बिस्कोमान के पशु चारा कारखाना भवन के जर्जर भवन में स्थापित पुलिस लाइन में पिछले कई दिनों से विषैले साँपों के निकलने से इस भवन में निवास कर रहे सैकड़ों पुलिस बलों के बीच भय की स्थिति बनी है। इस पुलिस लाइन में सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवम महिला पुलिसकर्मी रहते है। यहाँ पुलिस रात्रि में विश्राम कर सुबह अपने अपने ड्यूटी पर तैनात होने को लेकर जिला मुख्यालय के लिये रवाना हो जाते हैं पर इनके आवास की हालत जर्जर देख कोई भी अंदाजा लगा सकता है । विगत कई दिनों से साँपो का आतंक से परेशान पुलिस कर्मी जहाँ लगातार अपने आवास के आस पास साँप देख कर सहमें है पुलिसकर्मी । वहीं पुलिस बैरक में तैनात सुरक्षा कर्मी एवं आवास में रह रहे लोगो ने पत्रकारों को बताया कि आवास की स्थिति जर्जर होने के बजह से ऐसे हालात उतपन्न हो रहे है । वहीं पुलिसकर्मियों ने बताया कि यहाँ किसी तरह के अप्रिय घटना से इनकार नही किया जा सकता है इस ओर किसी भी बड़े अधिकारी का ध्यान नही है । मालूम हो कि शेखपुरा को जिला बने 25 साल बीत जाने के बाद भी जिला पुलिस को पुलिस लाइन का अपना भवन नसीब नही हुआ है। भाड़े के इस जर्जर बिल्डिंग में लोगो को रात्रि में आराम करने वक्त में भी आराम नसीब नही है। बरसात के दिनों में छतों से वर्षा का पानी भी इनके बिछावन पर टपकते रहते है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोमवार को सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहूस में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में प्रोफेसर अनिल प्रसाद सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रोफेसर मधु कुमार सिंह के 28 मतों के मुकाबले 33 मत हासिल कर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। पिछले चुनाव में भी प्रोफेसर मधु कुमार सिंह ही निकटतम प्रतिद्वंदी थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ रामप्रकाश सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने प्रोफेसर अनिल प्रसाद सिंह को बधाई दी है। इस अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय से बतौर पर्यवेक्षक डॉ राजमनोहर कुमार (विश्वविद्यालय प्रतिनिधि) भी मौजूद रहे। उधर संजय गांधी महिला कॉलेज शेखपुरा से शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर डॉ सुधीर कुमार ने जीत हासिल की। प्रो अनिल कुमार सिंह और डॉ सुधीर कुमार को जीत हासिल करने पर कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
डीएम इनायत खान ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा उपरांत बताया कि जून माह का राशन के साथ 01 किलो अरहर दाल मई माह का प्रति परिवार निःशुल्क दिया जा रहा है। जिला में दाल की आपूर्ति ससमय नहीं करने के कारण जून माह का राशन वितरण में कुछ विलम्ब हुआ है। दाल के अलावें परिवार के प्रत्येक सदस्य को 05 किलो चावल भी निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिए है कि 01 सप्ताह के अंदर जून माह राशन का वितरण सभी वांछित व्यक्तियों के बीच कराना सुनिष्चित करें। इसमें जो डीलर लापरवाही करेंगे उनपर तत्काल विधिसम्मत् कार्रवाई सुनिष्चित करे।
सिकंदरा शेखपुरा रोड मार्ग में वसंत गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह जख्मी हुई महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि महिला सियानी से अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर आ रही थी। कि अचानक बसंत गांव के पास तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।और जख्मी महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी के कैथमा गाँव में एक मामला सामने आया है। जहां एक पति ने मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी से क्रूरता दिखाते हुए पत्नी और 6 बच्चों को किया कमरे में बंद। उसके बाद बेरहमी से पिटाई कर दी। बेरहमी से पिटाई करने के बाद कमरे में बंद पत्नी को जान से मारने की नीयत से टांगी से सर और गला पर हमला बोल दिया। टांगी से काटने के प्रयास से किसी तरह महिला बचाव करती रही। बाद में चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग जुट गए और महिला की जान बच सकी। घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में महिला बिजली देवी ने बताया कि उसका पति गुल्ली मांझी मानसिक रूप से कमजोर है और अक्सर इसी तरह मारपीट करता है।
प्रदूषण जांच की सुविधा के लिये जिला में मोबाईल जांच केंद्र की सुविधा का शुभारंभ किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को शेखपुरा में परिवहन विभाग द्वारा इस कार्य का शुभारंभ किया गया है।
जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार, प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया और प्रदेश सचिव प्रमोद यादव ओरानी, फुलचोड़, अफरडीह, कोइन्दा और महुली में लोगों से मुलाकात की और खेती-किसानी, डीजल की बढ़ती कीमतों, पलायन, रोजगार, कोरोना से उपजे हालात और शिक्षा की खस्ताहाल स्थिति पर लोगों से संवाद किया। साथ ही रालोसपा के साथियों ने "हर बूथ पर पांच साथी" यानी बूथ कमेटी बनाने पर भी चर्चा की। रालोसपा के प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया ने बताया कि शेखपुरा विधानसभा के ज्यादातर बूथों पर कमेटी बना ली गयी है और अगले 10 दिनों में शेखपुरा विधानसभा में सभी बूथों पर पांच-पांच प्रमुख साथियों की बूथ कमेटी बना लेने का काम पूरा कर लिया जाएगा।