कोरोना वायरस के भयानक संक्रमण पर भाई बहन का प्रेम भारी देखा जा रहा है। सदर अस्पताल के प्रबन्धक पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित होकर जिला मुख्यालय में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है। वहीँ उनकी बहन ने रक्षाबन्धन के अवसर पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी। आइसोलेशन सेंटर में रह रहे अन्य लोगो ने इसे कोरोना का सुरक्षा कवच बताया। वहां रह रहे लोगो में इसे लेकर ख़ुशी और उत्साह देखा जा रहा था। बताया गया कि बहन ने भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी तैयारी व सजगता के साथ सेंटर पर गयी। कलाई पर राखी बांध कर उसे आशीर्वाद किया। बहन इस दौरान शरीर को पूरी तरह सेनेटाइज कर मास्क का प्रयोग किये हुई थी। उधर जेल में बंद कैदियों को इस बार कोरोना संकट के कारण बहन का प्यार नसीब नहीं हो सका। यहाँ जेल में अभी 228 कैदी बंद है. कोरोना काल में हालाकि कई कैदी ने वीडियो एप पर अपनी बहन से बात की। इस सम्बन्ध में जेल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर दूरी के नियमो के अनुपालन को लेकर कैदी से परिजनों का मुलाकात नहीं हो पाता है। जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर कैदियों के लिए विशेष भोजन खीर आदि बनाया गया है।
सोमवार के दिन प्रखण्ड के बेलछी गांव में किडनी फेल होने से 35 वर्षीय युवक अजीत पांडेय की मौत हो गई। मृतक ग्रामीण बैंक कर्मी सुरेंद्र पांडेय के जेष्ठ पुत्र थे। सूत्रों ने बताया कि युवक पिछले कुछ माह से किडनी रोग से ग्रसित थे। हाल में ही वे अपना इलाज करवाकर वेलूर , मद्रास से घर वापस लौटे थे।ब इलाज करवाकर घर लौटने के बाद वे कोरोना ग्रसित हो गए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद वे स्वस्थ भी हो गए थे। उनके असामयिक निधन पर पूर्व मुखिया नवीन कुमार ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। पूर्व मुखिया मृतक के आश्रित परिजनों से मिलकर मातमपुर्सी भी की।
शेखपुरा में चुलाई शराब निर्माण के उपयोग में आनेवाले छोवा की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग द्वारा जिला के विभिन्न बाजारों में लगातार छापामारी की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार और उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में अब तक दर्जन पर दुकानों व गोदामो में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सात दुकानों से सेंपल को जब्त कर जांच हेतु पटना भेजा गया। जबकि दो दुकानों को सील कर दिया गया। सील किये गए दो दुकानों में दल्लू मोड़ और चांदसी गली स्थित एक दुकान शामिल है। सेंपल का जांच रिपोर्ट आने तक दुकान में बिक्री पर रोक लगा दी गई है। छापामारी के दौरान सोमवार को शहर के आरडी कॉलेज से चेवाड़ा सड़क मार्ग स्थित भगवती ट्रेडर्स में तलाशी ली गई। जहां 4 सौ से अधिक टीना छोवा मिला। दुकान से छोवा का सेंपल जब्त कर जांच हेतु पटना भेजा जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
सोमवार के दिन प्रखण्ड के भुसडी गांव में नहाने के क्रम में पानी से भरे तालाब में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक नीतू कुमार की मौत हो गई। मृतक भुसडी गांव निवासी प्रकाश यादव का पुत्र बताया गया है। इस बाबत चेवाड़ा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष शंकर सिंह ने बताया कि युवक तालाब में स्नान करने गया था। उसी क्रम में वह डूब गया। बाद में ग्रामीणों द्वारा युवक की लाश को तालाब से निकाला गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ बीएन राय पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश जब्त कर ली। जिसे बाद में पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया। घटना के सम्बंध में एक यूडी केस स्थानीय थाना में अंकित किया गया है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।
जिला में कोरोना वाईरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देजर लॉक डाउन को यहां और सख्त करने के उद्देश्य से डीएम इनायत खान के द्वारा नित्य प्रतिदिन कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराया जाए, जो दुकानदार लॉकडाउन के नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं उनके दुकान को अविलंब सील करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।कोरोना वायरस के जांच हेतु प्रतिदिन 90 से अधिक सैंपल लेकर जांच किया जा रहा है।जिले के संक्रमित व्यक्तियों को जान को बचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है।सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों को बचाव के लिए हमेशा सतर्क एवं तत्पर रहें।डीएम ने जिले वासियों से एक बार पुनः अपील किए हैं कि कोविड-19 के चेन को तोड़ने के लिए और संक्रमण से बचने के लिए,अपने घरों से बाहर नहीं निकले। यदि जरूरी है तो मास्क अवश्य पहन लें, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन जरूर करें। मास्क आज समय की उपयोगिता है । इससे बचने के लिए सुरक्षा कवच का कार्य कर रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
शनिवार को शेखपुरा - शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर भोजडीह गांव के समीप तेज गति से शाहपुर की तरफ जा रहे एक हाईवा और सामने की तरफ से आ रहे बोलेरो वाहन बीच आमने सामने का भीषण टक्कर हुआ। घटना में बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर जा पलटी। लेकिन बोलेरो में बैठे रेलवे के तीन अभियंता सहित चालक भाग्यशाली रहे कि चारो को खरोच तक नही लगी। टक्कर इतना भीषण था कि बोलेरो में बैठे चारो लोंगो सहित वाहन सड़क पर जा पलटा और बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घटना के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर शाहपुर की तरफ भाग निकला। सूत्रों ने बताया कि शेखपुरा रेलवे लाइन में चल रहे निर्माण कार्य को देखने हेतु गोशपुर (नवादा ) से इंजीनियरों का तीन सदस्यीय दल बोलेरो वाहन से शेखपुरा आ रहे थे। तभी रास्ते मे यह घटना घटी। सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन पर सवार चारो लोंगो की जान बोलेरो के एयर बैग ने बचाई। घटना के समय बोलेरो में लगा एयर बैग खुल गया और सभी लोग बाल बाल बचे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा ने बच्चों के लिए ऑनलाइन फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग की शुरुआत की है। शेखपुरा शहर के जाने-माने शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल के निर्देशक विनोद कुमार ने बताया कि बीते 4 महीनों से कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद होने के बाद बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ उनके सेहत का ख्याल रखते हुए बच्चों के इम्यूनिटी पॉवर एवं सर्वांगीण विकास के लिए अब ऑनलाइन फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गई है। ताकि इस महामारी में बच्चे अपने घर पर ही सुरक्षित रह कर अपने इम्यूनिटी पॉवर शारीरिक शिक्षा के माध्यम से बढ़ा सकें । इसी को मध्य नजर रखते हुए फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग का कार्यभार विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार को सौंपा गया ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला के पुराने दलित नेता कृष्णा राम ने बुधवार को रालोसपा का दामन थाम लिया। रालोसपा जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा ने कृष्णा राम को सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष, अभियान समिति जीतेंद्र नाथ, रालोसपा प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया, प्रदेश सचिव प्रमोद यादव और दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद दास मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद नाथ ने बताया कि कृष्णा राम के जुड़ने से दलित समाज के बीच रालोसपा की पैठ बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि रालोसपा सभी वर्गों को लेकर चलने की हिमायती है। गौरतलब है कि कृष्णा राम ढाढ़ी विकास मंच से भी जुड़े हैं। कृष्णा राम लंबे समय तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे, लेकिन इधर के दिनों में वे स्वतंत्र रूप से सामाजिक-राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।