बीरबल महतो,धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रदुषण एक जटिल समस्या बनी हुई है।ईंधन मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,इसके लिए कोयला खाद्यान और पावर प्लांट लगाए गए है.ये सभी मनुष्य की सुरक्षा हेतु बनाया गया है परन्तु खाद्यान और पावर प्लांट लगाने के लिए जंगलो का सफाया कर दिया जा रहा है।जिस कारण प्रदुषण की समस्या काफी बढ़ गई है।सरकार द्वारा प्रदुषण रोकने की बात हाथी की दांत के सामान है.सरकार प्रत्येक वर्ष प्रदुषण के नाम पर हजारो रुपया खर्च करती है लेकिन यह सिर्फ कागजो पर खानापूर्ति के लिए दिखाया जाता है और आवश्यकतानुसार पेड़ नहीं लगाया जाता है।अतः प्रदुषण रोकने के लिए वृक्ष अधिक लगाना चाहिए तभी प्रदुषण को रोकना संभव हो पायेगा।

प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि बाघमारा प्रखंड के महुदा क्षेत्र अंतर्गत भंवरदाहा से बगड़ा , भया चरकी टांड़ तक ग्रामीण सड़क का निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। इस क्षेत्र में बिना सड़क निर्माण कार्य किये ही करीब 2 करोड़ रूपए की निकासी कर ली गई है। इस बाबत ग्रामीणों ने शुक्रवार को धनबाद जिला उपायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। और उपायुक्त महोदय से इस मामले की गहराई से जाँच कराने की मांग की है।

प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद से मदन लाल चौहान जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मांडरा पंचायत के 40 लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा वितरण प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मांडरा पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। लाभुकों को प्रखंड प्रमुख गैस का उपयोग क्यों और कैसे करना चाहिए इसकी जानकारी दी। साथ ही गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी राजेश राम ने दिया।

बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सम्पन व्यक्तियो का भी लाल कार्ड बनने के कारण गरीबो को राशन कार्ड नहीं दिया जा रहा है।कोई लोग लाल कार्ड बनाने के लिए अपने आप को गरीबी रेखा के नीचे बताते है और अपने बच्चे को निजी विद्यालय में पढ़ाते है जिसमे हजारो रुपया खर्च करना पड़ता है।इसलिए जो संपन्न व्यक्ति है उसे लाल कार्ड नहीं मिलना चाहिए और इसपर सरकार को जाँच कर सही लाभुकों को राशन कार्ड दिया जाये ताकि सभी गरीबो को समय पर राशन मिल सके।

बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत पदुगौड़ा पंचायत में कल दूसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चो को पुस्तक वितरण किया गया.जिसमे कक्षा पहली और पांचवी कक्षा के ऊपर के बच्चो को अभी पुस्तक का वितरण नहीं किया गया है।

महुदा, धनबाद से राधू राय जी ने मोबाइल वाणी पर प्रसारित हो रहे मलेरिया पर आधारित अभियान के सम्बन्ध में एक कविता प्रस्तुत किया है। उन्होंने इस कविता के माध्यम से मलेरिया जागरूकता अभियान की सफलता को दर्शाया है और इसी तरह के अन्य विषयों पर अभियान चलाने की अपील भी की है।

महुदा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि 25 एवं 26 अप्रैल को सभी सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को पुस्तक की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सभी स्कूली बच्चों को पुस्तक देती है ताकि बच्चे सही से पढ़ाई कर साके। पुस्तक वितरण करने का काम सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर करेगी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.