बीरबल महतो,जिला धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर एक कविता प्रस्तुत किये है जिसमे इनका कहना है की बाल विवाह नहीं करना चाहिए क्योकि इससे

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले से राधू राय ने जानकारी दी की आदिवासी मूलवासी का धरना प्रदर्शन संपन्न हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 मई को सी.एन.टी.एक्ट में सरकार संशोधन करना चाहती है और आदिवासी मूलवासी की जमीनों को सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हाथों में बेचना चाहती है।इसलिए आदिवासी मूलवासी जमीने नहीं बेचीं जायेंगी,अगर ये जमीने बिकी तो कौड़ी के भाव बेच दी जायेगी इसलिए इसके विरोध में 17 मई को मोरहाबादी मैदान राँची में विशाल प्रदर्शन जायेगा।

बीरबल महतो,जिला धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत क्षत्रुताड़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय क्षत्रुताड़ में पांचवे वर्ग का छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिला है जो 2016-2017 का सत्र था।वही कुछ बच्चो को छात्रवृत्ति मिला है परन्तु पांचवे वर्ग का छात्रवृत्ति नहीं मिला है साथ ही अब गर्मी की छुट्टी होने वाली है और राजकीय मध्य विद्यालय में अभी भी कक्षा छठी और आठवीं कक्षा का पुस्तक अभी तक नहीं मिला है.वही सरकार शिक्षा में जागृति करना चाहते है और उन्हें पढ़ाना चाहते है लेकिन बच्चो के प्रति उदासीनता दिखाया जाता है क्योकि बच्चे को किताब नहीं मिलने के कारण बच्चे को पढ़ाई करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योकि बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है।और अब गर्मी की छुट्टी भी होने वाली है,इस स्थिति में बच्चे कैसे पढ़ पाएंगे क्योकि उनके पास अभी तक कोई पुस्तक नहीं है।एक तरफ सरकार जहाँ संसद,विधायक के पैसे में वृद्धि होती है परन्तु छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति नहीं दी जाती है.इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

बीरबल महतो,जिला धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए डीसी ने निर्देश दिया है की सरकारी और निजी स्कूलो 13 मई तक बंद करने का निर्देश दिया है.यह निर्देश पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए लागु किया गया है.दौरान सरकारी स्कूल के शिक्षक आएंगे और जिन बच्चो का खाता नहीं खुला है तथा आधार नंबर नहीं बना है उस काम को पूरा करेंगे।

बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की गर्मी ने स्कूली बच्चो की दिक्कते बढ़ाई है.गर्मी इतनी बढ़ गयी है की सुबह नौ बजे के बाद काफी धुप बढ़ जाती है जिसकारण बच्चो को स्कूल से घर आना-जाना करने में बहुत कठिनाई होती है जिससे लू लगने का भी डर रहता है।इसलिए इनका सरकार और शिक्षा मंत्री से निवेदन है की जल्द से जल्द छुट्टी किया जाये या स्कूल के समय में बदलाव करना चाहिए।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से मदन लाल चौहान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय में संवेदनशील पदों पर नियुक्त पदाधिकारी कई वर्षों से यही पर जमे हुए है।ज्ञात हो कि सरकार द्वारा यह नियम बनाया गया है कि प्रत्येक 3 वर्षों में संवेदनशील पदों पर नियुक्त अफसरों की स्थानांतरण होगा। लेकिन लगभग 20 वर्षों से कई अफसर एक ही जगह पर जमे हुए है। बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत कई कोलरियाँ है ,उस कोलयरी में पार्ट्स के नाम पर लूट मची हुई हैं। साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कमीशन खोरी और सिविल कंस्ट्रक्शन से कमीशन के लोभ लालच में कई अफसर अपने ट्रांसफर को कई वर्षों से रुकवा कर रखे हुए है। विदित हो कि इन अफसरों को बड़े -बड़े नेताओं और कॉल माफियाओं का भी संरक्षण प्राप्त है।

प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम कहते हैं कि आज कल आईपीएल जुआ का अड्डा बनते जा रहा है। देखा जाता है कि आपीएल मैच शुरू होने से पहले से ही युवा वर्ग सट्टा लगा रहे हैं।आईपीएल में न सिर्फ युवा वर्ग बल्कि छोटे बच्चे भी सट्टा लगा रहे हैं ,जिससे उनकी भविष्य अंधकारमय होता प्रतीत हो रहा है।

प्रखंड बाघमारा,जिला धनबाद से राधू राय जी ने मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है ,जो आधारित है मौसम में आये बदलाव पर।

प्रखंड बाघमारा,जिला धनबाद से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हर वर्ष 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है।अंतराष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई 1886 से हुई थी। उस समय मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूर संघों ने मिलकर निश्चय किया कि वे 8 घंटे से ज़्यादा काम नहीं करेंगे। इसे लेकर मजदूर संघों ने हड़ताल की और इस हड़ताल के दौरान बम्ब ब्लास्ट की घटना हुई जिससे निपटने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर गोलियां चलाई। इस घटना में कई मजदूरों की मौत हो गई थी और कई मजदूर घायल भी हुए थे।