मदन लाल चौहान,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दर्जनों गांव चार दिनों से अंधकार में है। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मांदरा पंचायत के माताराम गांव के पास हल्की आंधी ने ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया है जिससे दर्जनों गांव चार दिनों से अंधकार में है।झारखण्ड विद्युत बोर्ड की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीण इस भीषण गर्मी में सरकारी कुव्यवस्था के कारण झेल रहे है।ऐसे कई गांव है जो सरकार की लचर व्यवस्था से परेशान है।
बीरबल महतो,जिला धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड धनी है पर झारखंडी गरीब है।झारखण्ड राज्य खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण होते हुए भी यहाँ के लोग पलायन कर रहे है,यह बहुत दुःख की बात है।खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण है जिसकारण लोगो को धनी होना चाहिए लेकिन आज शिक्षा में कमी के कारण लोग अन्य राज्य पलायन करने को विवश है.अतः इनका झारखण्ड सरकार एवं केंद्र मंत्रियो से निवेदन है की झारखण्ड पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण लोगो को रोजगार मिल सके तथा इन्हे पलायन न करना पड़े क्योकि पलायन करने से घरवालों को काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है।
प्रखंड बाघमारा जिला धनबाद से राधू राय जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि कल दिनांक 17 मई 2017 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक मोहराबादी मैदान में आदिवासी-मूलवासी मंच के आह्वाहन पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा। इस आंदोलन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।जानकरी के मुताबित उक्त आंदोलन में कई छोटे -बड़े राजनीतिक दल के नेता शामिल होंगे। साथ ही विभिन्न संगठनों का भी समर्थन आंदोलन कर्ताओं को मिलेगा ।
पूनम कुमारी,जिला धनबाद के कतरास प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि स्वच्छता अभियान सिर्फ अखबारों तक ही सिमट कर रह गया है।कतरास स्थित रानी बाज़ार में इन दिनों गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि रानी बाज़ार स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में भंडारीडीह गांव के नाली का पानी जोगता स्वास्थ्य केन्द्र में जमा हो जाता है। यही वजह है कि यहां के लोग जब इलाज़ कराने स्वास्थ्य केंद्र आते हैं ,तो लोगों को इस बदबूनुमा गन्दगी जूझना पड़ता है।उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर जिला परिषद् का भी भवन है लेकिन साफ-सफाई नदारत है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर स्वच्छ भारत मिशन की क्या स्थिति है ?
प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद से मदनलाल चौहान मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बरोड़ा ,मांदरा , कोलवारी टांड़ , मुराई डीह आदि क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत हो गई है। गौर करने वाली बात है कि चुनाव के समय नेतागण बड़े -बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जितने के बाद जब लोगों के समक्ष समस्या आती है ,तो कोई भी नेता या मंत्री इन क्षेत्रों में झाँकने तक नहीं आते। और अगर आम जनता नेताओं द्वारा चुनाव के समय किये गए वादों को याद दिलाते हैं ,तो वे लोगों से सीधे मुँह कह देते कि हम आपके वोट के जरिये नहीं बल्कि पैसे के बल पर चुनाव जीते हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर ऐसे ही नेता चुनाव में चुने गएँ तो गांवों का क्या विकास होगा ?
तफाजुईल आजाद जी झारखण्ड धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि भारत स्वच्छ अभियान के तहत बाघमारा विधायक ने रविवार को बाघमारा में स्वच्छ अभियान चलाया। इस दौरान विधायक के साथ कई लोगों ने भी सफाई में भाग लिया साथ ही लोगों को सन्देश दिया गया कि स्वछता पर ध्यान दें और साफ सफाई रखें
बीरबल महतो जी धनबाद के मोहदा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बाल विवाह माता पिता एवं अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को दिया जाने वाला एक सजा कहा जाये ,तो यह कहना गलत नहीं होगा। यह माता-पिता की नादानी ही है कि वे 18 वर्ष से पहले लड़की एवं 21 वर्ष से पहले लड़के की शादी कराते हैं। वे कहते हैं कि एक तरफ तो हम अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते है ,समानता एवं विकास की बातें करते हैं, वहीं दूसरी तरफ हम अपने बच्चों का बाल विवाह कर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी करते हैं।समाज में व्याप्त बाल विवाह के कई कारण हैं जैसे-दहेज़ प्रथा, सामाजिक कुरीतियाँ ,अशिक्षा और गरीबी आदि। दहेज़ प्रथा के कारण माता-पिता अपने दायित्व से छुटकारा पाने के लिए अपने बच्चों की शादी जल्दी करा देते हैं।साथ ही सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का ठीक से पालन नहीं करना बाल विवाह का एक बड़ा कारण है।बाल-विवाह बच्चों के साथ विश्वास घात करने के बराबर है,जिसे रोकने के लिए समाज के साथ सभी वर्गों के शिक्षित लोगों को आगे आना होगा और बच्चों को उनका अधिकार दिलाना होगा। इसके लिए जरुरी है कि अपनी छोटी सोच को बदलें और बच्चों का भविष्य सवाँरे,तभी हमारा भारत देश महान बन पायेगा ।
प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मातृ दिवस के अवसर पर माँ पर आधारित एक बहुत ही खूबसूरत सी कविता प्रस्तुत किया है
मदन लाल चौहान,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत कई जगहों पर तूफानी हवा के साथ बारिश भी हुई।इस तेज हवा से कई जगहों की पेड़े भी गिरी जिससे अवागमन कुछ समय के लिए बाधित हो गई थी परन्तु ग्रामीणों द्वारा पेड़ काटकर हटाया गया।वही तेज आंधी के कारण बिजली भी गुल हो गयी थी।और अंततः बारिश होने से लोगो को गर्मी से राहत मिली है।
बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है तेज बारिश से गर्मी से व्याकुल लोगो को गर्मी में राहत मिली है।आज दोपहर तेज आंधी के साथ हल्की बारिश से लोगो को गर्मी में राहत महसूस हो रही है।वही इतनी तेज आंधी थी कि कही-कही पेड़ो की डाली टूट गई है।

Comments
Transcript Unavailable.
May 15, 2017, 5:10 p.m. | Tags: autopub