Transcript Unavailable.
बाघमारा , धनबाद ,झारखण्ड से मदन लाल चौहान जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि आज बाघमारा एवं आस -पास के इलाकों में काफी अच्छी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि बारिश होने से तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से राधू राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बारिश पर कविता प्रस्तुत कर रहे है।
प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद ,झारखण्ड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी माध्यम से पंचायतों में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति पर कहते हैं कि हर बच्चे के लिए प्राथमिक शिक्षा का एक अलग ही महत्व होता है।लेकिन वर्तमान में राज्य में संचालित सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति काफी कमजोर है।सरकारी विद्यालयों में स्थिति यह है कि सातवीं - आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी सही से हिंदी की किताब नहीं पढ़ पाते हैं। और न ही उन्हें गिनती,पहाड़ा ठीक से नहीं आती है। प्राथमिक शिक्षा मजबूत न होने के कारण ही वर्तमान में शिक्षा का स्तर काफी गिर गया है, जिसका सीधा असर मैट्रिक इंटर का रिजल्ट पर पड़ रहा है। वे कहते हैं कि राज्य में इस तरह गिरता शिक्षा का स्तर को गंभीरता से लेने की जरुरत है एवं सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही राज्य में शिक्षा का स्तर में सुधार हो सके इसके लिए जरुरी हैं कि सरकार एवं शिक्षा विभाग इस पर ध्यान दे एवं शिक्षकों की नियुक्ति करे । इसके अलावे पंचायत स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है कि वे अपने-अपने पंचायत में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने में सहयोग करें ।
बाघमारा, जिला धनबाद ,झारखण्ड से राधू राय मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है और इस मौके पर सम्पूर्ण विश्व में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पर्यावरण पर कई छोटे-बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।आज सम्पूर्ण विश्व में पर्यावरण प्रदुषण एक गंभीर समस्या बन गई है। इसके पीछे मुख्य वजह है जंगलों की अंधाधुंध कटाई ,कल कारखानों से निकलने वाली धुआं आदि। अत: पर्यावरण दिवस के मौके पर यह संकल्प लेने की जरुरत हैं कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को संरक्षित रखें।
बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज के भाग-दौड़ जिंदगी में सड़क दुर्घटना होना आम बात है,लोग अपनी सुख-सुविधाओं के लिए अनेक प्रकार के यातायात साधन अपनाये है परन्तु अपनी असावधानी के कारण सड़क दुर्घटनाये होती रहती है।कई बार देखा जाता है की अधिकतर वाहनचालक नशे का सेवन करते है जिसके कारण दुर्घटना होती है।वही कुछ गाड़ीचालक गाड़ी चलाने के दौरान फोन पर बात करते है जिससे उसका ध्यान रास्ते से भटक जाते है जिसकारण दुर्घटना होती है इसके साथ कुछ गाड़ी ओवरलोड होने के कारण संतुलन खो जाते है।
जिला धनबाद से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड में भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच गया है,कोई भी काम बिना घुस के नहीं हो रहे है।इस बात को मुख्यमंत्री तक को पता है कि कोई भी काम घुस के बिना नहीं हो सकता है.इसलिए सबसे पहले इसपर रोक लगाना चाहिए क्योकि जबतक भरस्टाचार पर रोक नहीं लगेगी तबतक राज्य का विकास संभव नहीं है।वही भरस्टाचार सभी सरकारी क्षेत्र में देखा जाता है फिर चाहे वह मनरेगा,जाति प्रमाण पत्र बनाने के विषय में या फिर रोड के विकास की बाते हो,किसी भी विकास में कुछ भी कार्य करवाने में घुस चाहिए होता है.जिसकारण भरस्टाचार चरम सीमा पर पहुँच रही है।इसलिए सरकार सबसे पहले भरस्टाचार को रोकने का काम करे।
जिला धनबाद बाघमारा प्रखंड से राधू राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार आज चरम सिमा को पार कर रहा है।आवेदक को अपनी किसी भी कार्य को कराने में पहले घुस देना पड़ता है।यदि कोई घुस नहीं देता है तो उनकी फाइल दफ्तरों में पड़ी रह जाती है।और आवेदक दफ्तर के चक्कर लगाते थक जातें हैं।अंत में जब अधिकारी को घुस देते हैं तभी उनकी फाइल आगे बढ़ाई जाती है।आज सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। सरकार के हर योजनाओं को पूरा करने में रिस्वत की मांग की जाती है। ऊपर के अधिकारी पदाधिकारी इस भ्रष्टाचार से भली भाति परिचित होने के बाद भी इस पर रोक लगाने की पहल नहीं करते हैं। जिसके कारण आज भ्रष्टाचार महज शिस्टाचार बन कर रह गया है।इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे-ऊपरी आय पर विश्वास, अच्छे जीवन व्यतीत करने की लालसा और दहेज़ भी इसके एक मुख्य कारण हो सकते हैं।
बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अभी भी सरकारी विद्यालयों में बहुत से बच्चे को सरकारी पुस्तक नहीं मिला है जिसकारण बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है।विद्यालय में अभी गर्मी की छुट्टी हुई है और कुछ दिनों में खुलने वाली है।इसलिए झारखण्ड सरकार से निवेदन है कि स्कूल खुलते ही जल्द से जल्द सरकारी विद्यालयों के सभी छात्रों जिनको पुस्तक अभी तक नहीं मिला है उसे पुस्तक दिया जाये ताकि उनकी पढ़ाई जारी रहे।
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से मदन लाल चौहान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बाघमारा प्रखंड स्थित बरोड़ा में लोकल सेल के बंद हो जाने के कारण कई गाँवों के ग्रामीण बेरोज़गारी का दंश झेल रहे है। जिस कारण रोज़गार की तलाश में बाघमारा ही नहीं , झारखंड से भी ग्रामीण पलायन कर रहे है।
