झारखण्ड धनबाद मोहदा से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत पदुगोड़ा पंचायत स्थित फुट बॉल मैदान मोहदा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर सुबह 5 बजे आयोजन किया जायेगा । योग में कपालभारती ,प्राणायाम ,चक्रासन ,मुक्तासन ,हलासन आदि विशेषज्ञों द्वारा बताये जायेंगे। इसकी सफलता के लिए प्रचार के माध्यम से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन कर्ता मोहदा थाना मोहदा,पदुगोड़ा पंचायत मुखिया पदुगोड़ा ,भाजपा मोहदा मंडल मोहदा ओर से आयोजित किया गया है।
झारखण्ड के धनबाद मोहदा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि धनबाद चंद्रपुरा बंद होने से आम लोगों के साथ साथ व्यवसायों ,दुकानदारों की तकलीफें बढ़ गई है। 124 वर्ष पुराना रेल लेने 15 जून से बंद हो जाने पर बाजार जो 10-15 किलोमीटर तक फैली है ,वहां के जनजीवन पर लाखों लोगों पर बुरा असर पड़ा है। जमीन के निचे आग लगने के कारण सरकार ने इस लाइन को बंद कर दिया है परन्तु वास्तविकता कुछ और ही है। यह बीसीसीएल व डीजी एमएस की सोची समझी साजिश है।सरकार ने धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद करने में जल्दबाजी की है जिससे हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए है। धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करना गलत है व जनता के साथ धोका है। सरकार के इस निर्णय से लोगों के दिलो में भी आग लगने लगी है। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है
झारखण्ड के धनबाद बाघमारा प्रखंड से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मंगरा हटिया फ़ुलवारी टाढ़ में ध्रुगुना पांडेय की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।उक्त सभा में श्री जलेश्वर महतो ने स्थानीय नागरिक मंच बेरोजगारों व युवा छात्रों ,मजदुर किसानों ,स्थानीय दुकानदारों के बीच सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की 124 वर्ष पुराना अंग्रेजों के समय से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बना है। जिसे अच्छे दिन दिखाने वाले सरकार ने बिना सोचे समझे बंद कर दिया और इस पर स्थानीय सांसद व विधायक चुप्पी साढ़े हुए है। श्री महतो ने कहा कि एक सूत्री मांग को लेकर दिनांक 19 जून 2017 को संध्या चार बजे फ़ुलवारी टाढ़ मंगरा हटिया से कतरास तक पद यात्रा किया जायेगा। साथ ही कतरास में सभा मंचन करते हए सरकार को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
मदन लाल चौहान,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन बंद होने से सरकार को करोड़ो का नुकसान हुआ है।वही सरकार के इस निर्णय से जनता मायूस देखि जा रही है.धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने से स्टेशन और स्टेशन के आस-पास जो पहले गुलजार हुआ करता था लेकिन अब स्थानीय बेरोजगारों की जीविकोपार्जन पर प्रश्न चिन्ह लगता दिखाई पड़ रहा है।सरकार को रेल लाइन बंद नहीं करके कोई वैकल्पिक व्यवस्था की सोच रखनी चाहिए थी।
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन बंद होने पर प्रस्तुत कविता प्रस्तुत कर रहे है।
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मानसून पर एक कविता प्रस्तुत कर रहे है।
जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा से मोबाइल वाणी के माध्यम से राधू राय द्वारा क्रिकेट खेल पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया गया
प्रखंड बाघमारा , जिला धनबाद के झारखण्ड से बीरबल महतो जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि मौजूदा चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज खेले गए सेमी फाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 211 का लक्ष्य पाकिस्तान को दिया जिसे पाकिस्तान ने 2विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है।
पूनम कुमारी,जिला धनबाद के कतरास प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन का परिचालन बंद होने से भारत सरकार को करोड़ो का नुकसान एवं करोड़ो जनता के समक्ष बेरोजगारी की स्थिति उत्पन हो गई।इसी धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन के परिचालन से बेरोजगारों की रोजगार की स्थिति अच्छी थी क्योकि इसी रोजगार से लाखों परिवार की जीविका चलती थी परन्तु अब लोगो के लिए यह परेशानी का कारण बन गई है
जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से राधू राय मोबाइल वाणी के माध्यम से मैच पर आधारित कविता प्रस्तुत कर रहे है।
