राधू राय,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड में लोकगीत विलुप्त के कगार पर है।हर क्षेत्र,प्रदेश के लिए लोक गीत हुआ करते है और क्षेत्रीय वासियों को लोकगीत पर नाज़ होता है.वही क्षेत्रीय पर्व त्योहारो पर लोक गीत गाए जाते है.झारखण्ड में भी विभिन्न समुदायों में लोकगीत काफी प्रचलित है क्योकि लोकगीत गाकर ही लोग पर्व-त्यौहार में सांस्कृतिक के अनुसार नाच-गान कर तनाव मुक्त रहते है और खुशियाँ मनाते है।लेकिन लोग आज लोक गीत गाने को शर्म महसूस करते है वही लोग अपनी सांस्कृतिक को भूलते जा रहे है.इसलिए लोक गीतों को जिन्दा रखने के लिए झारखंडी सरकार की ओर से भी पहल होने की जरुरत है क्योकि यदि इसके लिए उचित पहल नहीं की गई तो आने वाले दिनों में लोकगीत प्रायः विलुप्त हो जायेंगे।

बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह पर आधारित कविता प्रस्तुत किये।जिसमे उनका कहना है कि बाल विवाह नहीं करना चाहिए

बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना जरुरी है क्योकि अगर इसे नहीं जोड़ा गया तो रिटर्न में दिक्कत आएगी।1 जुलाई से आयकर विभाग के पैन कार्ड से आधार नंबर से जोड़ना अनिवार्य कर दिया जायेगा।अभी करदाताओं के लिए ऐसा करना वैकल्पिक है.वही अगर करदाता 30 जून तक अपने पैन नंबर से आधार नंबर को जोड़ देते है तो उन्हें आयकर विभाग में रिटर्न भरने और दूसरे व्यवहार करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

राधू राय,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से नेता पर आधारित कविता प्रस्तुत किये है.

राधू राय,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रोजगार मेले का आज किया गया आयोजन।धनबाद के नियोजनालय कार्यालय के समक्ष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।इस रोजगार मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।इस मेले में दशम वर्ग से ऊपर के बेरोजगारों को अवसर मिलेगा क्योकि इसमें कई कंपनिया भाग ले रही है और इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी है।इस मेले के पहले भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया था और इससे कई लोग लाभान्वित हुए थे.

Transcript Unavailable.

राधू राय,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से ईद पर आधारित कविता प्रस्तुत किये है.

राधू राय,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड में लोकगीत विलुप्त होने के कगार पर है।राधू जी कहते हैं कि हर क्षेत्र एवं प्रदेश के लिए एक अलग लोक गीत हुआ करते है और क्षेत्रीय वासियों को लोकगीत पर नाज़ होता है। वही क्षेत्रीय पर्व त्योहारो पर लोक गीत गाए जाते हैं। और ऐसे में झारखण्ड में भी विभिन्न समुदायों में लोकगीत काफी प्रचलित है। और इन लोकगीत को गाकर ही लोग पर्व-त्यौहार में अपनी संस्कृति के अनुसार नाच-गान कर तनाव मुक्त रहते थे और खुशियाँ मनाते थे ।लेकिन बदलते समय के साथ लोग आज अपने लोक गीतों को गाने में शर्म महसूस करते हैं वहीं लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है। अत: हमारे समाज में लोक गीतों को जिन्दा रखने के लिए सरकार की ओर से भी पहल होने की जरुरत है। क्योकि यदि इसके लिए उचित पहल नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में लोकगीत प्रायः विलुप्त हो जायेंगे।

राधू राय,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रोजगार मेले का किया गया आयोजन।धनबाद जिला के प्रभावी क्षेत्र टुंडी में पहली बार रोजगार मेले का आयोजन 25 जून को किया जा रहा।रोजगार मेला पहले 9 जून को निर्धारित था लेकिन उन्हें बदलकर 19 जून किया गया।अब गिरिडीह के संसद रविन्द्र पांडेय के पहल पर नई तिथि 25 जून को तय की गई है।इस रोजगार मेले में कुल 18 कम्पनियाँ भाग लेगी।जिसमे युवक-युवतियों को लाभ उठाने का सुनहरा अवसर मिलेगा इसे वे नहीं गवाएंगे ।

राधू राय,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिय सर के आने की ख़ुशी की भावनाओं को उन्होंने कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया।