प्रखंड बाघमारा,जिला धनबाद, झारखण्ड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड प्रदेश खनिज सम्पदा से परिपूर्ण राज्य है और यहाँ पर तरह-तरह के खनिज सम्पदा पाई जाती है इन्ही में से एक है कोयला। कोयला एक प्राकृतिक ईंधन है और यह सिमित संसाधन है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि राज्य में कोयला माफिया द्वारा कोयले का अवैध खनन किया जाता है। और दुःख की बात है कि कोयले के अवैध खनन से अब तक कई लोगों की जाने भी जा चुकि है। वे कहते हैं कि राज्य में धड़ले से हो रहा कोयले का अवैध खनन न रुकने के पीछे मुख्य वजह है कि कोयला माफियाओं को प्रशासन का सहयोग मिलता है।अत: वे कहते हैं कि राज्य में हो रहे कोयला का अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार कड़ी रुख अपनाये और इसमें संलिप्त लोगों को कड़ी सजा का प्रावधान करें।
जिला धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत पदुगोड़ा पंचायत में देखने को मिला की राज्यकृत मध्य विद्यालय पदुगोड़ा में अभी तक छठे और सातवें वर्ग में बेंच और कुर्सी नहीं लगा है।वही झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा पर काफी जोर दिया जाता है लेकिन अभी कई स्कूलों में छात्रों को सुविधाएं नहीं दी जा रही है जिस कारण बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते है जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि ऐसे बहुत से सरकारी स्कूलों में बेंच और कुर्सी पहुँच चूका है।इसलिए झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री से अनुरोध है कि जल्द से जल्द राज्यकृत मध्य विद्यालय पदुगोड़ा को बेंच और कुर्सी की सुविधाएं दी जाये
मदन लाल चौहान,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शौचालय निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता।बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मांदरा पंचायत के मांदरा बस्ती में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी देखी जा रही है।वही सरकार द्वारा पूर्ण स्वच्छता की घोषणा भी की गई है परन्तु यहाँ सिर्फ शौचालय दीवार खड़ी कर दी गई है लेकिन पेन और गड्ढा अभी तक नहीं बनाया गया है।इस बरसात में अगर गड्ढे को नहीं ढका गया तो कभी भी कोई अनहोनी घटनाएं घट सकती है,वही शौचालय के नाम पर बंदरबाट की जा रही है।
प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद, झारखण्ड से राधू राय जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मोबाइल वाणी पर चल रहे "गोदरेज का प्रयास मलेरिया मुक्त हो समाज " अभियान के पहले भाग की सफलता एवं उनके क्षेत्र में आये बदलाव के सम्बन्ध में एक कविता प्रस्तुत किया है।
प्रखंड बाघमारा , जिला धनबाद ,झारखण्ड से बीरबल महतो जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि लगभग 6 महीना पूर्व बाघमारा प्रखंड के छत्रुटांड़ पंचायत अंतर्गत छत्रुटांड़ बस्ती स्थित कुकुरडूबा तालाब के उत्तर दिशा में स्थित महुदा की ओर जाने के लिए सड़क नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था, खासकर बरसात के दिनों में। इस गांव के इस समस्या को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया। उन्होंने बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर खबर प्रसारित होने के कुछ ही महीनों के बाद यहां पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया। अब यह सड़क लगभग आधा बन चूका है एवं उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अगले कुछ दिनों में यह सड़क बनकर पूरा हो जायेगा ।
जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बारिश पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया है।
बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गजल प्रस्तुत किये है।
प्रखंड बाघमारा , जिला धनबाद ,झारखण्ड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रावणी मेला शुरू होने के उपलक्ष्य में एक कविता प्रस्तुत किया है।
जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बाघमारा प्रखंड के अंतर्गत छत्रुताड़ पंचायत के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में वोटरकार्ड,पेन कार्ड तथा आधार कार्ड सरकार की ओर से बनाया जा रहा है.इसे बनाने के लिए बहुत से लोग आ रहे है। इसको बनाने के लिए 200 रुपये लिए जा रहे है।
Transcript Unavailable.
