झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से राधू राय जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से "विश्व स्तनपान " शीर्षक पर आधारित एक कविता पेश किया है।जिसमे इन्होने दर्शाया है कि माँ के दूध में कई पौष्टिक तत्व होते है,जो शिशु के लिए सर्वोत्तम है।
प्रखंड, बाघमारा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड में भी पूर्ण शराब बंदी होना चाहिए .वे कहते हैं जहाँ एक ओर झारखण्ड कि महिलाएं शराब बंदी को लेकर गली मोहल्ले में मोर्चा निकाल रही हैं . वहीँ दूसरी तरफ सरकार खुद शराब बेचने का काम कर रही है . यह झारखण्ड वासियों के लिए दुःख कि बात है .वे यह भी कहते हैं कि जब झारखण्ड कि राजपाल श्रीमति द्रोपदी मुर्मू ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि रज्य में शराब बंदी होनी चाहिए तो फिर आखिर क्यों राज्य सरकार उनकी बातों को टालमटोल कर रही है?
प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद ,झारखण्ड से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि अब झारखण्ड सरकार खुद शराब बेचेगी।सरकार द्वारा निजी शराब विक्रेताओं का लाइसेंस आधी रात से रद्द कर दी गई।सरकार के इस फैसले के बाद से राज्य के 1250 से ज़्यादा निजी शराब विक्रेता प्रभावित होंगे।जहाँ एक ओर इस नई व्यवस्था से सरकार को 1500 करोड़ तक का राजस्व प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर अब लोगों के लिए शराब पीना थोड़ी महंगी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 210 दुकानें सरकारी व्यवस्था के अनुरूप चलेगी एवं सरकारी नियम के अनुसार शराब की दुकानें 8 घंटे खुला रहेगा। साथ ही अब सरकार शराब की अवैध बिक्री नहीं होने देगी।
Transcript Unavailable.
प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद , झारखण्ड से रिपोर्टर खुर्शीद आलम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद परिवर्तित रूट पर चल रही रांची -भागलपुर वनाँचल एक्सप्रेस और धनबाद -रांची इंटरसिटी ट्रेन अब महुदा में भी रुकेगी। उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनों का ठहराव चंद्रपुरा स्टेशन पर भी दिया गया है। इसी तरह से मालदा टॉउन-सूरत एक्सप्रेस का ठहराव चंद्रपुरा स्टेशन पर दिया गया है। साथ ही रेलवे ने इन ट्रेनों को आसनसोल ,महुदा , जमुनिया टांड़ एवं चंद्रपुरा होकर चलने की घोषणा की है।
झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड से राधू राय जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से"आया सावन" शीर्षक पर आधारित एक कविता पेश किया है।जिसमे इन्होने सावन में हो रही रिमझिम-रिमझिम बारिश की ख़ुशी को दर्शाया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
