धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा ग्राम से बीरबल महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज दिनांक 13/09/2017 दिन बुधवार को जितिया पूजा का उपवास है, इस दिन सभी माताएँ अपने संतान की लम्‍बी आयु के लिए ये व्रत रखती है। इसका समय अष्टमी तिथि आज 13 सितम्बर रात्रि 11 बजकर 23 मिनट तक है, और आज अष्टमी के दिन प्रदोषकाल में महिलाएं जीमूतवाहन की पूजा करती है और साथ ही उत्सव भी मनाया जाता है।

राज्य झारखंड के धनबाद,बाघमारा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से करमा और बकरीद पर्व के उपलक्ष्य पर एक कविता प्रस्तुत किये है।

जिला धनबाद से तफाजुल आजाद जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि वज्रपात से तीन युवकों की मौत हो गयी है। धनबाद के कतरास पंचायत में फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात होने से तीन युवकों की मौत हो गया है। बताया जा रहा है कि सभी युवक फुटबॉल खेल रहे थे उसी समय अचानक बारिश होने लगी और चलने के दौरान वज्रपात होने के कारण तीन युवकों की मौत घटना-स्थल पर हो गयी फिर उन्हें उठाकर स्थानीय अस्पताल नर्सिंग होम लाया गया जहाँ चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया तथा इस घटना में अन्य चार युवकों की घायल होने की सुचना है जिसका इलाज धनबाद में किया जा रहा है।

Transcript Unavailable.

धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के महुदा से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज 15 अगस्त है।आजादी की सत्तरवीं वर्षगांठ पर सभी विद्यालयों में तिरंगा फेहराया गया और राष्ट्र गीत भी गाया गया।सभी शिक्षणगण आज़ादी के सम्बन्ध में बच्चो अपने भाषण के जरिये बताये,साथ ही बच्चो ने भी कई रंगारंग कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया ।

प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद ,झारखण्ड से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बीते दिन गुमला सदर अस्पताल में दवाई के अभाव में इलाज के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की हुई मौत और पैसे के अभाव में लाचार और बेबस पिता द्वारा अपने बेटे के शव को पीठ में बांधकर घर ले जाने की घटना ने लोगों के दिल दहला दी। वे कहते हैं कि जहाँ एक ओर झारखण्ड सरकार जन जन तक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की बात करती है वहीं गुमला सदर अस्पताल में घटी इस घटना ने सरकार की सारे दावे को खोखला साबित करती है। साथ ही मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना ने सरकार एवं सरकारी व्यवस्था पर पूरी तरह से प्रश्न चिन्ह लगा दी है।

प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बरसात के मौसम में होने वाली बिमारियों एवं उससे कैसे बचा जा सकता है ? इस पर एक बहुत ही अच्छी कविता प्रस्तुत की है जिसका शीर्षक है - "जानकारी ही बचाव " .

प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया है।उन्होंने इस कविता के माध्यम से लोगों से अपील की है कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य केन्द्रो में ले जाकर दवा अवश्य खिलाएं।

धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा ग्राम से राधू राय जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत विनोद-बिहारी स्टेडियम मुरलीडीह में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 30 अगस्त को करम पर्व महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए तैयारी समिति की बैठक भी बुलाई गयी। इस बैठक की अध्यक्षता कृष्णा महतो ने की। बैठक में चर्चा की गयी कि पूर्व की भाँति सक्रिय नौजवानों को अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग राशि उगाही के लिए सक्रिय भूमिका अदा करनी होगी साथ ही इसके लिए सक्रिय सदस्य की एक दल भी बनायीं गयी। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तिलकेश्वर महतो ने सभी को धन्यवाद दिया। साथ ही संचालन तुलसी महतो ने किया। इसके पूर्व झामुमो के शहीद नेता निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। इस बैठक में सूर्यकांत महतो, विनोद महतो, आनंद महतो, उमेश, रमेश महतो, राजमणि राय, रंभा देवी, आदि लोग उपस्थित थे।

झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले के महुदा से राधू राय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से "रक्षाबंधन" के पावन अवसर पर एक कविता पेश किये है, जिसमे इन्होने कहा है कि "कच्चे धागे रंग-बिरंगे राखी का त्यौहार आया है,सावन पूर्णमासी हर बहना के मन को हरसाया है,उसकी बहना भाई की कलाई में राखी बंधती है,मुह मीठा कराती,माथे पे मंगल टीका लगाती है,भाई भी खुश होकर बहना को शुभ आशीष देता है,विपत्ति में रक्षा करुँगा मन में संकल्प लेता है,राखी का यह पावन पर्व साल भर बाद आता है,भाई बहना का यह पर्व रक्षा बंधन कहलाता है।