बोकारो व गिरिडीह जिला को सुखाड़ घोषित करने का काम करें राज्य सरकार। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने झारखंड विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन झारखंड को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे । इसके अलावे खतियान आधारित स्थानीय नीति झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार से लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया । उन्होंने कहा कि झारखंड में मानसून में बारिश नही हो रहा है । जिससे धान की बीजा व धान रोपनी शुरू नही सका है । जुलाई माह समाप्त होने की ओर है । अभी धान रोपाई नही शुरू नही होने से किसान मायूस है । इस स्थिति में किसान के समक्ष भयंकर समस्या उत्पन्न हो गया है । इस स्थिति को देखते हुए झारखंड को अविलंब सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की है ।