“प्रकृति के महत्व को अब जाने ये संसार छठ पूजा के पावन पर्व पर हो सभी का उद्धार…” “जग के कोने-कोने में ज्ञान का प्रकाश हो इस छठ पूजा हर कहीं सुख-शांति का निवास हो…” साथियों.... चार दिनों तक चलने वाली छठ महापर्व हिंदू समुदाय का एक मुख्य त्योहार है, जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में मनाया जाता है। छठ पूजा का पर्व सूर्य देव को धन्यवाद देने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। साथियों आप सभी श्रोतागणों को मोबाइल वाणी परिवार की और से छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.....

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया विजयादशमी पर्व ,स्वयंसेवकों ने किया शस्त्र पूजन। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आज पूरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है। इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने अहंकारी रावण को पराजित कर विजय हासिल किया था और समस्त मानव समुदाय को एक सकारात्मक सन्देश दिया था । आइये हम सब अपने अंदर छिपी बुराइयों का अंत करने का प्रण ले और आपसी सौहार्द एवं पुरे हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी का पर्व मनाये। इसी के साथ आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से विजयदशमी पर्व का हार्दिक शुभकामनाएं

परम्पराओं और संस्कृति से परिपूर्ण हमारा देश भारत में विभिन्न त्योहार मनाया जाता है और इन्ही में से एक है दुर्गा पूजा का त्यौहार । नौ दिनों के इस त्यौहार में दुर्गा माँ के नौ रूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। यह उत्सव राक्षस महिषासुर पर योद्धा देवी दुर्गा की जीत का उत्सव है। दुर्गा पूजा का त्यौहार महिला शक्ति का चित्रण करता है और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है । विभिन्न जगहों पर अलग अलग मान्यताओं के साथ दुर्गा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।साथियों आइये आपसी सौहार्द और खुशियाँ बाँट कर दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाए। आप सभी साथियों को मोबाइल वाणी के पूरे परिवार की ओर से दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

भादो कर एकादशी करम गराई रे एहे भाई सब मिली करम खेले जाब इसी गीत के साथ हर साल की भांति इस साल भी भादो मास के एकादशी यानी 14 सितम्बर को प्रकृति पर्व कर्मा पूजा मनाया जा रहा है। यह पर्व मुख्य रूप से भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है, जिसमें कर्मा और धर्मा की पूजा की जाती है।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने गुरुवार को पेटरवार प्रखंड अंतर्गत जरूआटांड़ से आधा दर्जन से अधिक जायरीनों के जत्थे को हज उमराह के लिए सऊदी अरब स्थित मक्का के लिए रवाना किया. उन्होंने जायरीनों को इस इस्लामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. अध्यक्ष श्री महतो ने उन सभी को फूल माला पहनाकर अभिनंदन करते हुए मक्का के लिए रवाना किया. मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता सहित मुस्लिम धर्मावलंबी उपस्थित थे.

नवयुवक संघ मठ टोला पेटरवार की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव को बेहत्तर व्यवस्था के तहत सम्पन्न कराने के लिए एक बैठक अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में की गई. जिसमें नवयुवक संघ के सभी सदस्य मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा के अवसर पर सप्तमी, अष्टमी व नवमी को कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी.

गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं चरगी पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने प्रखंड के चरगी गांव में मांझी हाउस निर्माण की आधारशिला  पूजा -अर्चना व नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से रखी. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो, ओमप्रकाश सहगल, अर्जुन मांझी, मनोहर मुर्मू, अकील मरांडी, सहबाग मुर्मू, कामेश्वर मरांडी, रमेश पाठक, बैजनाथ महतो, अनोदर मरांडी, रमेश किस्कू, विमल कुमार मुर्मू आदि उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार पंचायत  के मुखिया टोला एवं बुंडू पंचायत के केवट टोला में बुधवार को धूम- धाम के साथ माँ मनसा पूजा का तीन दिवसीय पर्व संपन्न हुआ. बुधवार को पारण किया गया. इन दोनों जगहों पर विषहरी माँ मनसा की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा-अर्चना किया गया.  इन जगहों पर स्थित मनसा मंडप में खास सजा- सज्जा, लाइट व्यवस्था व सुविधायें बहाल करते हुए पर्व उत्सव मनाया गया. . श्रद्धालु ग्रामीण प्राय: सभी घरों में विशेष साफ -सफाई के बाद सोमवार को संयत और मंगलवार को उपवास रख कर महिला -पुरुष इस पर्व में पूजा अर्चना किये. इसके पूर्व बारी (जल) की पूजा अर्चना किया गया. इस अवसर पर धान रोपनी समाप्त कर बारी पूजा करते हैं. किसान आराध्य देव बारी (जल ) से याचना करते हैं कि आपके सहयोग व माध्यम से खेतों में धान रोप कर चास किये हैं और आपके आशीर्वाद से खेत हरा भरा रहे और संफला सम्पूर्ण अन्नाज हो यही कामना करते है. इस मौके पर मनसा मंगल नाटक, जांत, मंत्र अभ्यास किया गया. संध्या में प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय जलाशयों में प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया.

बालिका सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट ने उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। उत्पल मंडल जी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया और कहा कि झारखंड का आंदोलन अभी बाकी है।