स्कॉर्पियो की चपेट में आए बाइक सवार की मौत, दोनों वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे एम रंगीला जानकारी दे रहे हैं कि मां,बेटी,भांजा की एक साथ मृत्यु हो गई।

एनएच संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीली सीरी मोड़ के निकट बुंडू-चंद्रपुरा जंगल में रांची से आ रही कार और विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें कार चालक व कार में सवार उसका एक मित्र घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची ठाकुर गांव निवासी ऐनुल अंसारी 22 वर्ष कार चला कर देवघर जा रहा था उसके साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सद्दाम अंसारी 25 वर्ष भी कार पर सवार थे. पेटर वार के मांझीली सीरी मोड़ के निकट  बुंडू चंद्रपुरा में चकमा खाने से विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गयी. दोनों घायलों का प्राथमिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने किया. गंभीर रूप से घायल सद्दाम अंसारी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया.

Transcript Unavailable.

धान का बिचडा उखाड़ने के क्रम में हुई सर्पदंश की शिकार

बेरमो थाना के अन्तर्गत करगली गेट मुख्य मार्ग पर नवयुवक के द्वारा सड़क दुघर्टना में एक नाबालिक और एक युवक घायल हो गए।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शिवनारायण महतो जानकारी दे रहे हैं कि भाजपा नेता लक्ष्मण नायक शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए अराजू पहुंचे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

एन एच संख्या 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर पेटर वार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया ग्राम के अंसारी मोड गौकुल धाम के निकट सोमवार की संध्या पांच बजे हुई एक सडक हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी. सड़क हादसा में युवक की हुई मौत को ले कर करीब दो घंटे सड़क जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि लुकईया ग्राम निवासी हासमीन अंसारी करीब 18 वर्ष बाइक पर सवार हो कर लुकईया स्थित अपने आवास से पेटरवार की ओर जा रहा था कि लुकईया ग्राम के अंसारी मोड़ गोकुल धाम के निकट विपरीत दिशा से गैस सिलिंडर लोड कर 711चार पहिया वाहन ने ओवर टेक करने के दौरान बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद उक्त वाहन भाग गयी जिसे बाली डीह टोल टैक्स में पकड़ लिया गया. मृतक अपने पिता इदुल अंसारी का सबसे बड़ा पुत्र था. मृतक मुलत: कसमार थाना क्षेत्र के सुरजूडीह  गांव का रहने वाला था, वह करीब दस वर्षों से लुकईया स्थित अपने ननिहाल में अपना घर बना कर रह रहा था. वह दर्जी का काम कर अपना परवरिश करता था.  इधर मृतक को घटना स्थल पर ही रख कर रोड जाम कर दिया गया. जिससे सैकड़ों चार पहिया वाहन सड़क के दोनों ओर लग गये. घटना स्थल पर पेटरवार सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा अपने दल बल के साथ पहुंचे. साथ कसमार व जरीडीह थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, दारीद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा आदि घटना स्थल पर पहुंचे और घटना जानकारी लिए और ग्रामीणों व परिजनों से मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिलाने व  सड़क जाम हटाने का वार्ता किये. वार्ता में हुआ कि अति शीघ्र मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिया जायगा. अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि इस रोड में काफी रफ्तार व ओवर लोड गाड़ियां चलती है जिस पर जल्द ही नियंत्रण किया जायगा. 

 एन एच पथ संख्या 23 पेटरवार - बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बोकारो जिले के चास निवासी रोहित कुमार 25 वर्ष गंभीररूप से घायल हो गया  इस घटना में उसका दाहिना पैर फ्रेक्चर कर गया और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. यह घटना गत रात्रि करीब आठ बजे की है. गंभीररूप से घायल युवक को दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा ने उसे पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. बताया जाता है कि चास निवासी रोहित कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर चास जा रहा था कि पीछे से जा रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. 

. एन एच पथ संख्या 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में रविवार को सुबह 9 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए गुमटीनुमा दुकान के अंदर घुस गई. इस घटना में गुमटी के बाहर कुर्सी में बैठी महिला जैबुन निशा 55 वर्ष, ऑटो सवार युवक कसमार के सुरजुडी गांव निवासी नियाज़ अहमद 30 वर्ष और स्कूटी सवार रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के कूल्ही बयांग निवासी धीरज नायक करीब 18 वर्ष घायल हो गए. ऑटो ने सड़क किनारे गुमटी नुमा दुकान में इतनी जोरदार टक्कर मारी की गुमटी सड़क से नीचे गड्ढे में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.  घटना की जानकारी पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर सभी घायलों का इलाज किया गया. स्कूटी सवार रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र के कुलही बयांग निवासी धीरज नायक बंगाल की ओर जा रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया और गुमटीनुमा दुकान में जोरदार टक्कर मार दिया.