नावाडीह स्थित कृषक पाठशाला योजना का राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के टीम ने किया निरीक्षण कृषि निदेशक, रांची के आदेश पर राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई को एक रिपोर्ट सौंपी। आलोक कुमार, वरिष्ठ सलाहकार, एकीकृत बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला योजना और बागवानी, एकीकृत बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना, राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई सलाहकार कुमकुम कुमारी ने कृषक पाठशाला में एक प्रशिक्षण भवन, गार्ड रूम, शेड, बकरी सेट, तालाब, शुकर शेड के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फल देने वाले पौधों का निर्माण किया है। बेसन वर्मी ने खाद, अजोला, नाडेप और मल्च में उच्च मूल्य की खेती का निरीक्षण किया,
नावाडीह प्रखंड में युवा आजसू संयोजक मंडली का हुआ गठन
बगजोबरा में पांच दिवसीय श्री श्री 108 मारुति नंदन प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण
एकल अभियान द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
नावाडीह थाना में आचार संहिता उल्लंघन का केस हुआ दर्ज
नावाडीह थाना प्रभारी ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का लिया जायजा
जानवर को बचाने में बाइक सवार युवक हुआ जख्मी, बाइक चला रहे खाकी खुर्द निवासी मुकेश कुमार सिंह उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब युवक नियंत्रण से बाहर सड़क पर गिर गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
होली और रमजान को लेकर पैक नारायणपुर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे एम रंगीला ने हिरामन महतो से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी की कोई भी लोगों के लिए कुछ नहीं कर रहा है , ये आत्म - धर्मी लोग अपने स्वार्थ के लिए खुद का समर्थन कर रहे हैं , वे किसी तरह सत्ता हासिल करने के लिए फेरबदल कर रहे हैं या दलबदल कर रहे हैं । उनके बाद उनके बेटे , उनके बेटे या उनके किसी रिश्तेदार के पास यह शक्ति है , तो क्या आज की राजनीति में पार्टियां इसके लिए काम कर रही हैं। राजनेता देश को लूटने का काम कर रहे हैं , वे अब अपने स्वार्थ के लिए सब कुछ कर रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नवाडी के संभागीय अधिकारी ने ब्लॉक के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के साथ एक बैठक की और लोकसभा चुनाव दो हजार चार सौ घोषित किए । 20 तारीख को लागू आदर्श आचार संहिता और आवश्यक निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी राजनीतिक दल के कार्यालय , सरकारी या निजी भवन आदि में झंडा बैनर , पोस्टर आदि हैं तो उसे तुरंत हटा दें । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।