पेटरवार के पोरदाग स्थित चिल्ड्रन पाराडाइज पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर कक्षा एक से आठ तक की विज्ञान प्रदर्शनी शुक्रवार को लगायी गयी. जिसमें बच्चों ने 41 तरह के मॉडल प्रस्तुत किए.  इस अवसर पर  प्राचार्य विकास कुमार ने विद्यार्थियों से गहन प्रश्न पूछे जिनका विद्यार्थियों ने सटीक जवाब दिए. इस मौके पर  प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में विज्ञान पढ़ाने का सरल जरिया है जो विद्यार्थियों के दिल में गहन जगह बना लेता हैं. प्रयोग द्वारा आसानी से सीख सकते हैं. इस अवसर पर उन्होंने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में सभी विद्यार्थी कक्षा एक से आठ के विज्ञान प्रदर्शनी में भाग ले तो सबसे सुंदर कार्य होगा. इस अवसर पर प्रदर्शनी देखने आये अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी केलिए छात्र छात्राओं की सराहना किया.  इस मौके पर विज्ञान विषय के हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट अमित कुमार ने मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों से अनेक सवाल पूछे. इस मौके पर निर्णायक मंडल ने कक्षा आठ की स्वीटी एंड ग्रुप का एसिड रेन माडल सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. जो ईमारतों पर किस प्रकार से नुकसान पहुंचा रहा है इससे सम्बंधित था. दूसरे स्थान पर हैड्रॉलिक जेसीबी चुना गया. तीसरे स्थान पर कक्षा छह से प्रियांशु, आलिया एवं ग्रुप सूर्य एवं चंद्र ग्रहण पर आधारित प्रयोग अति सराहनीय रहा. उन्होंने बॉल और टॉर्च की सहायता से पृथ्वी सूर्य के चारो ऒर परिक्रमा का मॉडल प्रदर्शित कर रखा था.  प्रदर्शनी में हाइड्रोलिक सिस्टम, स्वच्छ वातावरण, सोलर सिस्टम, पवन चक्की, पवन चक्की से बनने वाली बिजली को बहुत सुंदर ढंग से दर्शाया था. मौक़े पर विद्यालय के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार सिन्हा, अमित कुमार सिन्हा, सिंटू कुमार, अर्चना कुमारी, अनु कुमारी, समायरा परवीन, पूजा सिंह, कंचन कुमारी, दीपचंद प्रसाद,निकहत फिरदोस,नीतू सिन्हा, परमीला कुमारी, शिवदयाल महतो, अरविन्द कुमार, काजोल प्रसाद,अबोध गुरु सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें व अभिभावक उपस्थित थे.