पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजूवा पंचायत के ग्राम इरगुवा टोला धमना में 63 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक बबीता देवी ने फीता काट कर किया. इसके पूर्व ग्रामीण दीदियों के द्वारा फूल माला पहनाकर पूर्व विद्यायक का स्वागत किया गया. बाधित बिजली बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल बन गया. बबिता देवी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, महानंद मांझी, गंगाधर महतो, शक्तिधर महतो, पूसा मरांडी, बिपिन किस्कू आदि दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.