पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष रविकांत सिंघला, सचिव संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, सदस्य रथलाल महतो, सदस्या नेहा साव, जैनामोड़, खैरा चातर व पेटरवार के प्रधानाचार्य क्रमशः आनंद गोस्वामी, रजनीकांत पाण्डेय व नवीन कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वल व वंदना के साथ किया. इस प्रतियोगिता में विज्ञान, कंप्यूटर, वैदिक गणित, संस्कृत, अंग्रेजी, संस्कृति ज्ञान एवं मूर्तिकला विषयों के शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग के लिए संकुल के चार विद्यालय पेटरवार, जैनामोड़, कसमार और खैराचातर के लगभग 150 भैया-बहनों ने भाग लिया. प्रश्नमंच में विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनमोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, कंप्यूटर विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, वैदिक गणित विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान कसमार, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़ , संस्कृत विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़ , किशोर वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, अंग्रेजी बिषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान कसमार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार, द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार, संस्कृति ज्ञान विषय के शिशु वर्ग में प्रथम स्थान खैराचातर , द्वितीय स्थान जैनामोड़, बाल वर्ग में प्रथम स्थान पेटरवार , द्वितीय स्थान जैनामोड़, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान जैनामोड़, द्वितीय स्थान पेटरवार एवं मूर्तिकला में प्रथम स्थान में बहन विनीता कुमारी पेटरवार रहे. इस प्रतियोगिता को सुसम्मपन कराने में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदीजी का सहयोग रहा.