पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामाटी की 25 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, जिला परिषद सदस्या माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी व पंसस मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप सोमवार को किया. विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नियमित व लेशन प्लान के अनुसार करें ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके. बच्चे भी अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करते रहें. मौके पर पूर्व मुखिया नारायण गंझु, महेंद्र ठाकुर , संजय कुमार, विकाश रजवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.