झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के कासमार गाँव से सदाम कुमार सेन मोबाइल वाणी के माध्यम से बात रहे हैं कि गर्मी के मौसम में बिजली का काटना आम बात है, वह भी रात में जब बच्चे सोते हैं और रात में बिजली चली जाती है। यह मच्छरों का दिन है। मच्छर काटता है। गर्मी परेशान करने वाली है। बीमारी की आशंका बनी रहती है, ऐसे में रात में गांव की बिजली काट दी जा रही है। ली आज चला गया है अब भी चला गया है इस तरह की समस्या कामकाजी लोगों की है जो घर पर मजदूर परिवार की तरह गरीब परिवार से बिलंग रखते हैं उनके बच्चे काफी हैं बिजली चली जाने के कारण कम से कम रात में सोने के समय बिजली होना बहुत जरूरी है। यह व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द तैयार की जानी चाहिए।