मकर संक्रांति के उपलक्ष में प्रखंड के पतकी पंचायत अंतर्गत बगजोबरा में आयोजित राम राज्य मेला का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की  पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्या माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी व पंचायत समिति सदस्या मनीषा कुमारी ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया. साथ ही 1 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क एवं नव निर्मित मंदिर का उद्घाटन किया गया. इधर गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी के ग्राम बगजोबरा स्थित मरांग बुरु धोरोमगाढ पहुंचीं. जहां पर आयोजित माघ जतरा धोराेम सुसार अनुष्ठान में शामिल हुईं. उन्होंने पूजा स्थल में मत्था टेक क्षेत्र की खुशहाली की मंगलकामना की. ग्रामीणों और समिति को अनुष्ठान की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इसके पूर्व पूर्व विधायक को आयोजन समिति की ओर से फूल माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया. गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी महिलाओं के साथ टुसु गीत-नृत्य में भाग ली. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, राकेश सेठी, गंगाधर महतो, प्रकाश महतो, मुरली रविदास, वार्ड सदस्य चन्दन टुडू, महेंद्र ठाकुर, भूपेन्द्र कुमार महतो, कमिटी के अध्यक्ष राजेन्द्र रजवार सचिव भरत रविदास, संजय रजवार, शिवचन टुडू, लक्ष्मण यादव, विकाश रजवार, बुधन भोगता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.