प्रखंड के बुंडू पंचायत सचिवालय सह राजीव गांधी सेवा केंद्र में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने हमारा संकल्प विकसित भारत को लेकर पंचायत के लोगों को शपथ दिलाई. शपथ दिलाते हुए सांसद ने कहा कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे, देश की संवृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत के सात लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा प्रदान किया गया. सांसद ने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए आप सभी को संकल्प लेना होगा तभी यह देश विकसित बन सकेगा. कहा कि प्रधानमंत्री ने आम लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है जिसका लाभ लेना चाहिए. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया निहारिका सुकृति, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, भाजपा नेता सुधीर कुमार सिन्हा, रवि शंकर जायसवाल, अनिल स्वर्णकार, मुमताज अंसारी, असित कुमार बनर्जी, वार्ड सदस्य सहित महिला पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे.
