पेटरवार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के खेल मैदान में रविवार को ललित प्रकाश व विनोद राणा मेमोरियल लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू का आयोजन रंगा-रंग कार्यक्रम के साथ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिप सदस्य प्रहलाद महतो ने फीता काटकर और बेटिंग कर संयुक्त रूप से किया. इसके पूर्व टूर्नामेंट समिति की ओर से अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच दिवा-रात्रि में खेला जाएगा. उद्घाटन सत्र के पहले दिन चार टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल का संघर्ष पूर्ण प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट के पहला मैच पेटरवार नाइट राइडर्स और पेटरवार लीजेंड राइडर के बीच खेला गया. जिसमें पेटरवार लीजेंड राइडर ने 72 रनों से जीत हासिल की. दूसरा मैच पेटरवार सुपर किंग्स और पेटरवार टाइटंस के बीच खेला गया. जिसमें पेटरवार टाइटंस ने सात विकेट से जीत हासिल की. इस मौके पर आयोजित चेयर गर्ल्स के रंगा-रंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद दर्शक व खिलाडियों ने उठाया. इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पंसस रश्मि सेठी, विधायक प्रति निधि रतन महतो, मुमताज अंसारी, बुंडू मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिन्हा, डॉ कुंदन राज, संजय सिन्हा, श्रीधर महतो, राजू सिन्हा, पंकज कुमार सिन्हा, मो. एकराम, धनेश शर्मा, गोपाल महतो, बलदेव महतो, पन्नू जैन, अजय राणा, शंकर गुप्ता, अध्यक्ष संटू सिंह सहित टूर्नामेंट समिति के सदस्य व दर्शक काफी संख्या में उपस्थित थे. जिन्होंने आयोजित कार्यक्रम को काफी सराहना किया. पेटरवार फोटो - उद्घाटन करते सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व अन्य
