पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत सचिवालय परिसर में प्रखंड प्रशासन की ओर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया था. जहां पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए. ध्वनि यंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को संबंधित स्टॉल के संबंध में रह-रह कर जानकारियां दी जा रही थी. कार्यक्रम में पहुंचे गोमिया विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, आजसू नेता धनुलाल महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की ओर से विभिन्न योजनाओं के लिए 13 सौ आवेदन जमा किए गए. सीएचसी पेटरवार के स्टॉल पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो ने अपनी पूरी टीम के साथ ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झामुमो के कार्यकर्ता मनोहर मुर्मू, कृष्णा महतो, महानंद मुर्मू सहित अन्य कार्यकर्ता ग्रामीणों को उनके मांगों से संबंधित स्टॉल पर ले जा रहे थे. वन विभाग की ओर से 380 ग्रामीणों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया.
