प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खत्री टोला में शुक्रवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर कक्षा एक के 13 छात्र - छात्राओं के बीच स्कूली किट का वितरण पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता ने किया. उक्त स्कूली किट शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय को उपलब्ध कराया गया था. स्कूली किट में दो सेट स्कूली पोशाक, स्वेटर, जूता, मौजा आदि शामिल है.  इस मौके पर मुखिया ने बच्चों से कहा कि प्रतिदिन नहा धोकर और साफ सुधरा स्कूली पोशाक पहन कर विद्यालय आए और मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने माता -पिता का नाम रौशन करें. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्र - छात्राएं उपस्थित थे.