पेटरवार प्रखंड के पेटरवार पंचायत के लिए स्थानीय राजकीय कृत मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो और विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने प्रखंड प्रशासन की ओर से लगाए गए 25 स्टॉल और व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रश्मि कुमारी, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. शिविर के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री और विधायक प्रतिनिधि व अन्य जन प्रतिनिधियों ने लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहा कि यह व्यापक और महत्वकांक्षी कार्यक्रम झारखंड सरकार की देन है इसमें सभी को बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. कार्यक्रम में समाज के अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रश्मि कुमारी, थाना प्रभारी विनय कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, ओम प्रकाश सहगल, संटू सिंह, गोपाल महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
