कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार के सभागार में मंगलवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, डॉ आदर्श श्रीवास्तव तथा डॉ रूपा रानी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बोकारो जिला के पेटरवार, चास, कसमार व गोमिया के 52 किसान भाग लिए. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की और वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. कहा कि जल, जंगल, जमीन और जलवायु को सुरक्षित रखना चाहिए. कम से कम तीन साल में एक बार मृदा की जांच निश्चित रूप से करावे. यह भी कहा कि मृदा जांच होने से मिट्टी की गुणावता का परख होगा. किसानों से कहा गया कि फसलों की उत्पादन के लिए जैविक खाद का उपयोग करें और फर्टिलाइजर का उपयोग नही के बराबर करें. जिससे आपके खेतों का मिट्टी उपजाऊ बना रहे. जहर मुक्त खेती करने के लिए उत्तप्रेरित किया.