राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की हुई जीत की खुशी में पेटरवार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. रविवार को प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक जीत पर पेटरवार भाजपा की ओर से पेटरवार तेनु चौक पर  जम कर आतिशबाजी किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त किया. तीनों राज्यों में हुई इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने वालों में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, शांति लाल जैन, प्रह्लाद महतो, अनिल स्वर्णकार, असित कुमार बनर्जी, संजय सिन्हा, नागेश्वर सिंह, निरंजन महतो, गंगाधर बेदिया, अखिलेश्वर महतो, मदन महतो, चंदन कपूर सहित अन्य लोग शामिल हैं.