पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजुवा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरजुवा में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आदिवासी बहुल गाँवों से भारी संख्या में महिला-पुरुष लाभ लेने के लिए पहुंचे. प्रशासन की ओर से अबुआ आवास, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा सहायता केंद्र, बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग, जन्म -मृत्यु निबंधन, 15 वें वित्त योजना, वन विभाग, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, राजस्व, शिक्षा, विद्युत, केनेरा बैंक शाखा, जेएसएलपीएस, प्रदान, मेगा स्कील, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, झारखंड कौशल विकास योजना, पेयजल स्वच्छता विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के स्टॉल लगा कर सेवा प्रदान किया गया.
