बाल दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरईकला में अध्ययनरत छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो एवं वार्ड सदस्य प्रकाश कुमार महतो के द्वारा पुरस्कार दे कर प्रोत्साहित किया गया. साथ ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जीवनी एवं कृति पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्गों पर चलने के लिए बच्चों को उतप्रेरित किया गया. इस अवसर पर बाल संसद कार्यक्रमका अयोजन किया गया और बच्चों के बीच में मिठाई बाटी गई. बाल संसद एवं रंगोली प्रतियोगिता में द्रोपदी कुमारी, भारती कुमारी, मारिया परवीन, दिव्या कुमारी, रवीना, खुशी कुमारी को पुरस्कार पुरस्कृत किया गया. मौके पर बरईकला पंचायत की मुखिया अनीता देवी के प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, शिक्षक शैलेश कुमार, विनोद कुमार, शांति प्रकाश, नीलकमल वर्मा, उमेश, बसंत, राजेंद्र, मनोहर, मुस्लिम अंसारी, पप्पू कुमार, वंदना कुमारी, सावित्री देवीआदि उपस्थित थे.
