लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार में रविवार को फीटजी बिग बैंग एज टेस्ट वर्ग 5 से 11 तक के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा आयोजन से पूर्व लीलाजानकी पब्लिक स्कूल के 504 छात्र -छात्राओं का पंजीकरण हुआ था. जिन्होंने आज इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर नीरज सिन्हा ने परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षार्थियों को सुचारू ढंग से परीक्षा देने की सलाह दी. इस परीक्षा में प्रधानाचार्य अमर कुमार प्रसाद, शिव शंकर शर्मा, अनंत सिन्हा, सुनील दास गुरु, मुकेश कुमार, अभिषेक गुप्ता, विवेक कुमार वर्मा, नीरा सहगल, अनीता प्रसाद, कुंती कुमारी, रानी कुमारी, रेशमा अर्शी, अंजुम आरा, रिमझिम कुमारी, खुशबू कुमारी, रीना कुमारी, किशोर कुमार प्रजापति, पीतांबर प्रसाद, संजय चोपड़ा आदि शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उपस्थित हो कर परीक्षा संपन्न करवाए.
