गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गुरुवार को पेटरवार मार्केट कॉम्पलेक्स में एक जेवर दुकान वैष्णवी ज्वेलरी एंड जेम्स का उद्घाटन फीता काट कर संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता. बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, धनंजय स्वर्णकार, मुमताज अंसारी, श्रीधर महतो, ओमप्रकाश सहगल, संटू सिंह, लालदेव महतो, रितेश सिन्हा, चंदन सिन्हा, देवनाथ महतो, भोला प्रसाद,पिंटू महतो सहित अन्य आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.