विद्या भारती विद्यालयों के धनबाद विभाग स्तरीय वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार के बच्चों ने बाल वर्ग में द्वितीय स्थान एवं शिशु वर्ग के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता धनबाद विभाग के सिनीडीह सरस्वती विद्या मंदिर में  सम्पन्न हुई. धनबाद विभाग जिसमें दो जिले आते हैं,उसमें से 43 चयनित विद्यालयों के बच्चों ने इसमें भाग लिया था. बताते चले कि यह प्रतियोगिता संकुल स्तर पर सम्पन्न हुई थी,उसमें से चयनित बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लिये थे. उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक ने देते हुए कहा कि इसकी आगे की प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता 16 एवं17 अक्टूबर 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर बोकारो जनवृत 3/C में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड प्रान्त से 233 विद्यालयों से विभाग स्तर पर चयनित बच्चे भाग लेंगे. प्रधानाचार्य ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा प्रान्त स्तरीय प्रायियोगिता के लिये और सुनियोजित ठंग से तैयारी करने की सलाह दी. विद्यालय प्रबंधकारिणी के सचिव संजय कुमार सिन्हा ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये आगे की सफलता के लिये बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.